कांग्रेस ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बीजेपी में गए तो क्या होगा भविष्य | cong… – भारत संपर्क

0
कांग्रेस ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बीजेपी में गए तो क्या होगा भविष्य | cong… – भारत संपर्क

कांग्रेस का मध्यप्रदेश का बड़ा चेहरा कमलनाथ की बीजेपी का हिस्सा बनने की चर्चा तेज है. कमलनाथ कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम सकते है. इस खबर को लेकर दोनों ही खेमों में सियासत तेज़ हो गई है. जहां लगातार बीजेपी इस कदम को अपनी एक और जीत मान रहीं है वहीं कांग्रेस पूरे दम खम से अपने नेता को पार्टी में बनाए रखना चाहती है. इसी के चलते मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा उनकी लिस्ट निकाल कह दिया कि 62 में से सिर्फ सात विधायकों की ही कांग्रेस में जाकर चमकीं किस्मत, कमलनाथ का भविष्य क्या होगा.
कमलनाथ को इशारों में दी नसीहत
कमलनाथ की बीजेपी में शामिल होने की खबरें तेज़ है जिसके चलते कांग्रेस भड़की हुई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षो में 62 बागी नेताओं की लिस्ट जारी की है जिन्होनें कांग्रेस खेमें को गुड बाय कर बीजेपी के खेमे में जा मिले. कांग्रेस ने दावा किया है कि बीजेपी में जाने वाले 62 नेताओं में से सिर्फ
7 नेताओं की किस्मत चमकीं, 7 नेताओं के अलावा बाकी 55 नेताओं का करियर BJP में जाकर खत्म हुआ. सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट सरीखे नेता ही BJP में चमके वहीं
दर्जनों पूर्व विधायकों, जिलाध्यक्षों की राजनीति BJP में जाने के बाद खत्म हुई.
ये भी पढ़ें

50 साल का साथ, नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस -दिग्विजय सिंह
कमलनाथ का राजनीति में कद बहुत ऊंचा है उन्हें राजनितिमें 50 साल का अनुभव है. कमलनाथ 9 बार छिंदवाड़ा से सांसद रहें. साथ ही साल 2014 और 2018 में जब बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बंपर जीत दर्ज की तब भी कमलनाथ को मात देना मुमकिन नहीं हो पाया. ऐसे में लगातार कांग्रेस कमलनाथ का बीजेपी में शामिल होने की खबर का खंडन करतीं नज़र आरहीं है. TV9 भारतवर्ष से फोन पर बात कर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारा 50 साल का साथ है , साथ ही रहेंगे आखिर तक. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है – कमलनाथ जी ने मुझसे कहा है कि, अभी उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …