बिलासपुर को चाकुपुर बना देने वाली कांग्रेस ने तोड़े…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर को चाकुपुर बना देने वाली कांग्रेस ने तोड़े…- भारत संपर्क

बिलासपुर/भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रवक्ता रजनीश कुमार सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास उपलब्धियों के नाम पर कुछ भी नहीं है अपराध और भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड कांग्रेस के नाम पर दर्ज हैं कांग्रेस के प्रवक्ता जिस बिलासपुर में आकर प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं कांग्रेस राज में इसी बिलासपुर को चाकूपुर बना दिया गया था श्री रजनीश ने कहा की प्रदेश की जनता अभी भूली  नहीं हैं कि किस तरह से कांग्रेस के राज में चाकूबाजी गोलीबारी लूट डैकती जैसी घटनाएं चरम पर थी कांग्रेस पोषित भू माफिया किस तरह से तमंचे लहराकर भोली भाली जनता के जमीनों पर कब्जा कर रहे थे
श्री रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि कांग्रेस राज में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को पूरी तरह से कोलेप्स कर  दिया गया था शांति के टापू कहे जाने वाले इस प्रदेश को कांग्रेस ने राष्ट्रीय अपराध इंडेक्स में छठवें नंबर पर पहुंचा दिया था अपराध के नाम पर महज ढाई करोड़ आबादी वाले इस प्रांत ने देश के बड़े बड़े आबादी वाले राज्य को पीछे छोड़ दिया था हत्या में पांचवा, अपहरण में तीसरा,तो रेप और यौन उत्पीड़न की घटनाओं में छत्तीसगढ़ देश भर में दूसरे स्थान पर चला गया था

श्री रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि इसी तरह से कांग्रेस ने अपने पांच वर्ष के शासनकाल में भ्रष्टाचार के नए नए कीर्तिमान स्थापित कर दिए दो हजार पांच सौ करोड़ का शराब घोटाला,महादेव सट्टा घोटाला ,पांच सौ चालीस करोड़ के कोयला घोटाला, सात सौ करोड़ के राशन घोटाला, कोरोना काल में शराब पर शेष लगाकर 500 करोड़ के भ्रष्टाचार किए,कांग्रेसियों ने तो गौ माता को भी नही छोड़ा कांग्रेस के नेता 500 करोड़ के गोबर को भी खा गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन 1 को- भारत संपर्क| रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क