कांग्रेसियों ने सरदार पटेल और इंदिरा गांधी को किया याद — भारत संपर्क
ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत एवं प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई ।इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी एक निर्भीक, साहसी राज नेता थी ,उन्हें किसी के सामने झुकना या देशहित में कोई समझौता करना मंजूर नही था, श्रीमती गांधी ने1971 में अमेरिका के दबाव को नजर अंदाज करते हुए पाकिस्तान को दो भागों बांट कर बंगलादेश का निर्माण करना , 1974 में परमाणु परीक्षण कर विश्व मे भारत की सामरिक वर्चस्व को स्थापित किया ।
ज़फ़र अली ,हरीश तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतन्त्रता सेनानी ,बैरिस्टर थे ,गांधी जी प्रभावित होकर आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े ,उनके नेतृत्व में गुजरात मे दो बड़े बड़े किसान आंदोलन हुए 1918 में खेड़ा आंदोलन और 1928 में बारडोली आंदोलन और दोनों सफलता मिली ,रियासतो के एकीकरण के कारण उन्हें भारत का बिस्मार्क कहा जाता है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ज़फ़र अली, हरीश तिवारी, माधव ओतलवार, त्रिभुवन कश्यप,अनिल चौहान, ऋषि पांडेय, विनोद साहू,अरविंद शुक्ला, सीमा घृटेश, जुगल किशोर गोयल, स्वर्णा शुक्ला,अजय यादव, बद्री जायसवाल, हेरि डेनिएल, अब्दुल तस्लीम,गौरव एरी, सुभाष ठाकुर,मनोज शर्मा,मनोज शुक्ला,अजय काले,रामदुलारे रजक, करम गोरख,जिग्नेश जैन, गजेंद्र श्रीवास्तव,मोह अयूब,हेमन्त दिघरस्कार,काशी रात्रे,वीरेंद्र सारथी,विजय दुबे,जगदीश कौशिक,शुभ लक्ष्मी,चन्द्रहास केशरवानी,सत्येंद्र तिवारी,उमेश वर्मा,राजेश शर्मा,राजेश जायसवाल, गणेश रजक,भजन सिंह,कमलेश लवहातरे, सुरेंद्र तिवारी,सूर्य कुमार तिवारी,,शाहिद कुरैशी,शंकर कश्यप,अतहर खान,सुदेश नन्दिनी,आदि उपस्थित थे।