फ्लाइट में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ साजिश! बीजेपी सांसद ने केंद्रीय मंत्री स… – भारत संपर्क

0
फ्लाइट में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ साजिश! बीजेपी सांसद ने केंद्रीय मंत्री स… – भारत संपर्क

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर फिर से सुर्खियों में हैं. उनके साथ फ्लाइट में एक बार फिर विवाद हो गया. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक फ्लाइट के दौरान अपने खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अकासा एयर की एक फ्लाइट से मुंबई से दिल्ली आने के दौरान ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों ने साजिश कर बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश की.
इस पोस्ट में उन्होंने केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और अकासा एयरलाइन को भी टैग किया और कार्रवाई करने की मांग की. लिखा, ”उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मुंबई से दिल्ली अकासा एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया गया. अपेक्षा करती हूं आप कार्रवाई अवश्य करेंगे. जय श्री राम.”
ये भी पढ़ें

मा.उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी मुंबई से दिल्ली @AkasaAir फ्लाइट नंबर QP1120 से दिल्ली आने पर ड्यूटी मैनेजर इमरान और उसके साथियों द्वारा षड्यंत्र कर मुझे बड़ी हानि पहुंचाने का प्रयास किया।अपेक्षा करती हूं आप कार्यवाही अवश्य करेंगे।
जय श्री राम
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) February 15, 2024

वहीं, साध्वी प्रज्ञा के ट्वीट पर अकासा एयर ने भी प्रतिक्रिया दी है. एयरलाइन ने कहा कि हम आपके अनुभव से बहुत चिंतित हैं. आपके फीडबैक को रिव्यू के लिए टीम के साथ शेयर किया जाएगा और जरूरी एक्शन लिया जाएगा.
पहले भी विमान में साध्वी प्रज्ञा का हुआ था विवाद
इससे पहले भी साल 2019 में साध्वी प्रज्ञा का विमान में विवाद हो गया था. उस समय दिल्ली से भोपाल की एक फ्लाइट में सवार प्रज्ञा ठाकुर को सीट के चक्कर में यात्रियों के गुस्से का सामना करना पड़ गया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक, 21 दिसंबर 2019 को दिल्ली से भोपाल जाने वाली स्पाइजेट की फ्लाइट में मनचाही सीट को लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की क्रू मेंबर से बहस हो गई थी. मनचाही सीट की मांग को लेकर वह विमान में ही धरने पर बैठ गई थीं. इस बीच यात्रियों ने विमान में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके व्यवहार की निंदा भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …