आदिवासी की जमीन को कूट रचना कर गैर आदिवासी को बेचने की साजिश…- भारत संपर्क

0
आदिवासी की जमीन को कूट रचना कर गैर आदिवासी को बेचने की साजिश…- भारत संपर्क




आदिवासी की जमीन को कूट रचना कर गैर आदिवासी को बेचने की साजिश पर हुई शिकायत – S Bharat News























यूनुस मेमन

आदिवासियों के स्वामित्व की जमीन गैर आदिवासियों द्वारा खरीदने पर पाबंदी है, बावजूद इसके आदिवासी की जमीन को जमीन दलालों के द्वारा समान्य वर्ग का बता कर बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर से गई है, जिस पर कलेक्टर के द्वारा तत्काल जांच कराने की बात कही। वही जमील मालिक ने त्रुटि वश नाम नहीं बदल पाने की बात कही और रिकार्ड सुधार के लिए आवेदन भी लगाया है।
जमीन मालिक के भतीजे के द्वारा अपने चाचा के अकेलेपन और बुढ़ापे का फायदा उठाते हुए जमीन को बलपूर्वक जबरदस्ती कब्जा कर लिया गया और उसे जमीन दलालों से मिलकर गैर आदिवासी को बेचने की साजिश रचि जा रही है। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई है। एसडीएम ने रतनपुर तहसीलदार को नोटिस जारी कर तत्काल जांच प्रतिवेदन की मांग की है।

आवेदक जगदीश सिंह नागरची पिता स्वर्गीय रतनलाल नगरची उम्र 80 वर्ष निवासी भीमचौक कुम्हार पारा रतनपुर निवासी के द्वारा कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर आदिवासी भूमि को गैर आदिवासी के नाम पर दर्ज होने का फायदा उठाकर असंवैधानिक तरीके से विक्रय करने का आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है,जगदीश सिंह पिता स्वर्गीय रतनलाल नगरची निवासी भीम चौंक कुम्हारपारा वार्ड नंबर 3 रतनपुर जिला बिलासपुर के द्वारा पटवारी हल्का नंबर
12 राजस्व निगम मंडल चपोरा तहसील रतनपुर जिला बिलासपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 3376 रकबा 0.684है आवेदन के पैतृक संयुक्त खाते की भूमि है, जिस पर अनावेदक का कब्जा है। पिता के द्वारा मालगुजार के समय से आवेदक एवं अनावेदक क्रमांक 1 जो की आवेदक के पिता रतनलाल नगरची के नाम पर अधिकार अभिलेख में दर्ज है। इस देश कीमती जमीन को कूट रचना कर बेचने की कोशिश की जा रही है आवेदक पक्ष के कमजोर होने का फायदा जमीन दलाल और उनके गुर्गे उठा रहे हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क