भारी भरकम बिजली बिल से उपभोक्ताओं को लग रहा झटका, तरह तरह के…- भारत संपर्क
भारी भरकम बिजली बिल से उपभोक्ताओं को लग रहा झटका, तरह तरह के चार्ज से ज्यादा आ रहा बिल
कोरबा। महीने के दूसरे सप्ताह में अक्सर बिजली बिल दिया जा रहा है। जिसमें आज कल डोर टू डोर स्पॉट बिलिंग के माध्यम से बिजली का बिल दिया जा रहा है। जिसमें बिल देखकर उपभोक्ता हैरान हैं। बिल में नियत मांग प्रभार, उर्जा प्रभार, विद्युत शुल्क, उर्जा विकास उपकर के रूप में बड़ी रकम वसूल की जा रही है। उर्जा प्रभार तो उपभोक्ताओं का वास्तविक बिजली बिल है वह समझ में आ रहा है लेकिन जब उर्जा प्रभार ले रहे हैं तो विद्युत शुल्क क्यों लिया जा रहा है। वह भी 100 रुपए लेकर 200 रुपए वसूल किया जा रहा है। यदि एक उपभोक्ता से 200 रुपए विद्युत शुल्क लिया जा रहा है यह उपभोक्ताओं के समझ से बाहर है। बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देने के बाद भी उपभोक्ताओं से कई तरह का चार्ज लगाकर बड़ा बिजली बिल विभाग वसूल कर रहा है। इससे उपभोक्ता अच्छे खासे परेशान हो रहे हैं। जिन घरों में सामान्य तौर पर दो सौ रुपए से तीन सौ रुपए तक बिजली बिल आता था उन घरों में पांच से सात सौ रुपए बिजली का बिल आ रहा है। उपभोक्ता आखिर किस किस तरह का प्रभार जोडक़र बिल थमाया जा रहा है उससे लोग परेशान हैं। जबकि बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सरकार दे रही फिर भी आखिर किस तरह का भारी भरकम बिल ले रहा यह समझ से परे है। जिन घरों में एसी कूलर दिन भर चल रहा उन घरों में अधिक बिजली बिल आ रहा है वह तो समझ में आ रहा है लेकिन सामान्य घरों में अधिक बिजली बिल को लेकर उपभोक्ता परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि गर्मी के दिनों में अधिक बिजली आता है वह समझ में आता है। क्योंकि गर्मी के दिनों में दिन भर कूलर पंखे चलते हैं। लेकिन इन दिनों औसतन बिजली की खपत कम होती है इसके बाद भी अधिक बिजली दिया जा रहा है वह समझ से परे नजर आ रहा है।