जहर खाने के मामले में युवक की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कर…- भारत संपर्क

0
जहर खाने के मामले में युवक की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कर…- भारत संपर्क




जहर खाने के मामले में युवक की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए ही लापरवाह अस्पताल ने परिजनों को सौंप दिया शव, परिजन भी कर चुके अंतिम संस्कार – S Bharat News























आकाश मिश्रा

नर्मदा नगर रोड स्थित श्री मंगला अस्पताल प्रबंधन की हैरान करने वाली लापरवाही उजागर हुई है। पामगढ़ निवासी शेखर धीवर 25 वर्ष ने जहर खा लिया था, जिसे इलाज के लिए 21 मई की दोपहर मंगला अस्पताल लाया गया था। इलाज के दौरान रात को उसकी मौत हो गई लेकिन सुबह करीब 5:00 बजे अस्पताल प्रबंधन ने बिना पोस्टमार्टम किये ही शव को परिजनों को सौंप दिया।
इधर नियमानुसार शाम को 5:30 बजे जब सिविल लाइन थाने में मर्ग इंटीमेशन पहुंचा तो पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची लेकिन वहां मर्चुरी में शव नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने सिम्स की मरचुरी में भी तलाश किया तो शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों का नंबर लेकर उनसे संपर्क किया तो परिजनों ने बताया कि वे तो शव का अंतिम संस्कार भी कर चुके हैं। बिना पोस्टमार्टम किए शव को परिजनों को सौंपने के इस मामले में पुलिस अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है। ऐसा मामला इससे पहले शायद ही कभी आया हो।

जहर खाने के बाद 18 मई को शेखर धीवर को पामगढ़ के ही शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां से उन्हें बिलासपुर के एक निजी अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए बाद में श्री मंगला हॉस्पिटल भेज दिया गया। जहर खाने के कारण उनकी मौत के बाद पुलिस को इसकी सूचना देते हुए पोस्टमार्टम कराना था लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने नियम कायदों की परवाह किए बगैर तड़के ही पता नहीं क्यों शव को परिजनों को सौंप दिया और नासमझ परिजन भी बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार भी कर बैठे। पुलिस ने अब मृतक के अस्थियों का सैंपल लिया है जिसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी तो वहीं अस्पताल को भी नोटिस भेजने की तैयारी है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसईसीएल कर्मियों को बाहर से खरीदनी पड़ रही दवा, विभागीय…- भारत संपर्क| कार में किसी और के साथ लड़की को देख शैतान बना सनकी आशिक, चाकू से गोदा और फि… – भारत संपर्क| Raigarh: जेसीआई द्वारा किया गया सीए एवं डॉक्टर्स डे सेलिब्रेशन- भारत संपर्क| Raigarh News: इनरव्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा डॉक्टर डे…- भारत संपर्क| पुलिस कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट…