कल्चुरी कलार समाज के द्वारा लखनीदेवी मंदिर प्रांगण मे किया…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन
धार्मिक नगरी रतनपुर मे कल्चुरी कलार समाज के द्वारा लखनीदेवी मंदिर प्रांगण मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जायसवाल सामाज के द्वारा भारी सख्या मे वृक्षारोपण किया गया जिसमे समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं बच्चों का योगदान सराहनीय रहा जहा आम, जामुन,गुलमोहर जैसे सैकड़ो पेड़ रोपे गए जिसमे मुख्य रूप से डा-चन्दू जायसवाल अध्यक्ष, जायसवाल समाज रतनपुर आनन्द जायसवाल, रामजी जायसवाल, डा सुनील आमसवाल, राधेश्याम जायसवाल, डा. सूर्य प्रकाश जायसवाल , आभाष जायसवाल राजेश जायसवाल, प्रवीण जायसवाल, नीतिन जायसवाल, रमाकान्त जायसवाल, मोहित जायसवाल, दिपिका जायसवाल अनम जायसवाल, महेन्द्र जायसवाल, सनत जायसवाल, एवं समाज के लोग उपस्थित रहे,
