सनातन पर लगातार निशाना साधने और सोशल मीडिया पर हिंदू देवी…- भारत संपर्क

0
सनातन पर लगातार निशाना साधने और सोशल मीडिया पर हिंदू देवी…- भारत संपर्क

खुद को कूल डूड और बहुत बड़ा ज्ञानी समझने वाला संजय बंजारे पिछले कुछ समय से लगातार सोशल मीडिया पर सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। इसके बाद सर्व हिंदू समाज ने उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपा।

कुछ लोगों की स्थिति त्रिशंकु जैसी है। दस्तावेजों में तो वे हिंदू है लेकिन सनातन धर्म को अपशब्द कहकर खुद को ज्ञानी बताने का प्रयास छूटता नहीं हैं। इन्ही में से एक है संजय बंजारे, जो आरंभ से ही विवादित रहा है। सोशल मीडिया फेसबुक पर उसके द्वारा लगातार सनातन धर्म और हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध विष बमन किया जाता रहा है। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर वह मां दुर्गा के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट कर रहा है। हिंदू देवी देवताओं के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहा है जिसे उच्चारण तक नहीं किया जा सकता। संजय बंजारे अपने लोगों को भड़काते हुए दुर्गा पूजा और दशहरा के बहिष्कार की भी अपील कर रहा है।

सनातनियों के सामाजिक बहिष्कार की भी बात उसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर की है। पानी सर से ऊपर जाता देख सर्व हिंदू समाज ने सोमवार को सिविल लाइन थाने पहुंचकर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि पाखंडी संजय बंजारे कुत्सित मानसिकता का व्यक्ति है और वह किसी खास एजेंडे के तहत लगातार हिंदू धर्म और देवी देवताओं पर प्रहार कर रहा है ताकि नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में अशांति फैल सके। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ऐसे नराधम को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।
ऐसा नहीं है कि संजय बंजारे ने ऐसा पहली बार किया हो। पूर्व में भी उसकी ऐसी ही हरकत रही है, लेकिन सख्त सजा न मिलने की वजह से एक बार फिर से वह अपनी असलियत पर उतर आया है। विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि अगर कानून उसे सख्त सजा नहीं देती तो फिर ऐसे पाखंडियों को सबक सिखाना उन्हें आता है। हालांकि सिविल लाइन थाना प्रभारी और सीएसपी ने इस सरफिरे के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के खिलाफ तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 240 लीटर…- भारत संपर्क| LG ने लॉन्च किया Wi-Fi कनवर्टिबल रेफ्रीजिरेटर, कहीं से भी कर सकते हैं कंट्रोल – भारत संपर्क| केएल राहुल को लगा इस टीम का श्राप? बैट गाड़ना पड़ गया भारी, अब टीम के मालिक… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण…- भारत संपर्क