निजी कंपनी में नियोजित ठेका कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन- भारत संपर्क

0

निजी कंपनी में नियोजित ठेका कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन

कोरबा। एसईसीएल के गेवरा परियोजना खदान में नियोजित निजी कम्पनी में कार्यरत मजदूर, ड्राईवर, हेल्पर, आपरेटर, सुपरवाईजर को एचपीसी रेट से भुगतान के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। प्रदर्शन कर रहे ठेका कर्मियों ने बताया कि उन्हें एचपीसी रेट जो कि कोल इंडिया द्वारा निर्धारित नहीं दिया जाता है। एचपीसी रेट न देकर 18 हजार , 22 हजार व 25 हजार दिया जाता है। जो कि नियम के विरूद्ध है व शोषण तथा भ्रष्टाचार कि श्रेणी में आता है। मासिक वेतन पर्ची (पैमेंट स्लिप) नहीं दिया जाता है । ईपीएफ 1 हजार 800 काटना चाहिए, जो कि 3 हजार 600 काटा जा रहा है, अर्थात ई.पी.एफ. में भारी भ्रष्टाचार किया जाता है। सुरक्षा उपकरण नहीं दिया जाता है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है। परिचय पत्र नहीं दिया जाता है। कंपनी अपने स्थानीय कर्मचारियों के साथ जानवरों जैसा व्यवहार कर गाली गलौच करता है। आपातकालीन स्थिति में कर्मचारियों के परिस्थिति को समझ कर छुट्टी भी नहीं दिया जाता है। एम.टी.के. में हाजरी नहीं लगाई जाती है, जो कि पूर्ण रूप से असंवैधानिक है। गाडिय़ों में छोटी सी भी टूट फूट होने पर ड्राइवर को कार्य से निकाल दिया जाता है। गाडिय़ों के ब्रेकडाउन हो जाने पर कर्मचारियों को बैरंग लौटा दिया जाता है, अर्थात हाजरी नहीं दिया जाता है। वेतन भुगतान करने के लिए नियमित दिन नहीं है जबकि अन्य कंपनी में माह के 10 तारीख तक नियमित वेतन भुगतान कर दिया जाता है। रूंगटा कंपनी द्वारा पेटी मे ठेका देकर के बालाजी कंपनी एवं उत्तम कंपनी के माध्यम से ड्राइवर व मजदूरो के साथ शोषण किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फूटा सलमान खान का गुस्सा, खाने की बर्बादी पर लगाई… – भारत संपर्क| W,W,W… फाइनल में पाकिस्तानी बॉलर की हैट्रिक, Asia Cup से पहले अफगानिस्तान… – भारत संपर्क| विधायक सुशांत के प्रयासों से करोड़ों के विकास कार्यों को…- भारत संपर्क| जीएसटी के बदलावों से आम आदमी की बचत और देश में खपत दोनों…- भारत संपर्क| अवैध शराब पर तखतपुर और पचपेड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन…- भारत संपर्क