संविदा की नौकरी, जेवर भी कम… पता लगते ही भड़क गई दुल्हन, बोली- ऐसा दूल्हा… – भारत संपर्क

0
संविदा की नौकरी, जेवर भी कम… पता लगते ही भड़क गई दुल्हन, बोली- ऐसा दूल्हा… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
यूपी के जालौन जिले में एक शादी उस समय विवाद का कारण बन गई, जब दुल्हन ने दूल्हे के चढ़ावे के जेवर पसंद न आने और उसकी संविदा नौकरी को वजह बताते हुए फेरों से ठीक पहले शादी से इनकार कर दिया. यह घटना उरई स्थित राजपाल रिसॉर्ट की है, जहां दूल्हा आकाशदीप बारात लेकर पहुंचा था. जयमाल और अन्य रस्में पूरी हो चुकी थीं, लेकिन फेरे से पहले दुल्हन ने शादी से इनकार कर मंडप छोड़ दिया.
दूल्हा आकाशदीप (35) डकैती कोर्ट में संविदा क्लर्क के पद पर कार्यरत है. उसकी शादी कदौरा थाना क्षेत्र के उकुरुवा गांव की एक युवती से तय हुई थी. दोनों परिवारों में एक साल पहले रिश्ता तय हुआ था. रविवार को बैंड-बाजे के साथ बारात रिसॉर्ट पहुंची. स्वागत-सत्कार हुआ. जयमाल की रस्म संपन्न हुई और दोनों पक्षों ने साथ भोजन भी किया. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन जैसे ही फेरे की रस्म शुरू होने वाली थी, तभी दुल्हन ने वर पक्ष द्वारा लाए गए जेवर देखने के बाद नाराजगी जाहिर की.

दुल्हन मंडप से उठकर चली गई अंदर
दुल्हन ने कहा कि सोने के जेवर बहुत हल्के हैं और लड़का संविदा पर काम करता है, इसलिए वह यह शादी नहीं करेगी. यह सुनकर दोनों पक्षों में हलचल मच गई. दुल्हन मंडप से उठकर अंदर चली गई और लाख समझाने के बावजूद वापस नहीं आई. दूल्हे पक्ष के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि लड़की और उसके परिवार को आकाशदीप की नौकरी और स्थिति की पूरी जानकारी पहले से थी. एक साल तक कोई आपत्ति नहीं जताई गई, लेकिन ऐन वक्त पर शादी से इनकार करना नाटक लगता है. उन्होंने कहा “जयमाल तक सब कुछ ठीक था. सभी रिश्तेदार खुश थे. खाना-पीना भी साथ हुआ, लेकिन अचानक यह सब हो गया.”
वर-वधु पक्ष ने एक दूसरे पर लगाए ये आरोप
शादी टूटने के बाद लड़के वालों ने आरोप लगाया कि लड़की पक्ष के कुछ सदस्य सोने-चांदी के जेवर लेकर मौके से गायब हो गए. इतना ही नहीं, आरोप है कि वर पक्ष के कुछ लोगों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट और बदसलूकी भी की गई. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा. वहीं, लड़की पक्ष ने दूल्हे पर धोखाधड़ी और झूठ बोलने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि लड़के ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया, जबकि वह संविदा पर कार्यरत है. साथ ही, लड़के पक्ष की ओर से दहेज में 18 लाख रुपये की मांग भी की गई थी. इस वजह से लड़की ने समय रहते रिश्ता तोड़ने का फैसला किया.
घटना की जानकारी मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है. समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी. अब मामले की जांच की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:35 साल की मामी का आया 16 साल के भांजे पर दिल, घर पहुंच कर काटा बवाल; बोली- ये मेरा पति है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…