दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को…- भारत संपर्क

0



दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को पीटा

कोरबा।बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब सडक़ के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि बालकोनगर शांति नगर में रहने वाले करेटी बेलुगुड़ा की बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब कपड़ा दुकान है। वह सडक़ किनारे सरकारी जमीन पर कपड़े की दुकान लगाता है। करेटी के पास अभिषेक साव, आशीष साहू और नितेश की दुकान है। करेटी की जमीन पर दुकान लगाने इन तीनों युवकों की नजर है। दो दिन पहले करेटी दुकान नहीं लगाया था। रात को करेटी दुकान की जगह देखने के लिए पहुंचा, तब वहां पहले से मौजूद आशीष, अभिषेक और नितेश ने करेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया। करेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। करेटी ने बताया है कि तीनों ने मिलकर उसकी दुकान को उलट दिया। जिससे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Loading






Previous articleरिसॉर्ट की बुकिंग के लिए बारिश का करना पड़ेगा इंतजार,भीषण गर्मी से सतरेंगा और बुका डुबान का गिरा जलस्तर
Next articleसवा घंटे देरी से पहुंची लिंक एक्सप्रेस, गर्मी से बेहाल रहे यात्री, मेमू लोकल भी एक घंटे विलंब से पहुंची कोरबा

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल को कप्तान बनाने से पहले परखना जरूरी, BCCI और टीम इंडिया को मिली स… – भारत संपर्क| हम किसी को बाध्य नहीं कर सकते.. तमिलनाडु, केरल और वेस्ट बंगाल में NEP लागू करने…| कौन है एक्टर मिहिर आहूजा? आरजे महवश के साथ जिनके रोमांटिक सीन हुए वायरल – भारत संपर्क| महाजाल से बदली जिंदगी : रूपलाल और राजेश की नई शुरुआत – भारत संपर्क न्यूज़ …| मूसलाधार बारिश में मजे से खाते दिखे बाराती, पेट भरने के लिए बैठाया ऐसा जुगाड़