दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को…- भारत संपर्क

दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों ने मिलकर एक को पीटा
कोरबा।बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब सडक़ के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर दुकान लगाने को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। बताया जाता है कि बालकोनगर शांति नगर में रहने वाले करेटी बेलुगुड़ा की बुधवारी बाजार महाराणा प्रताप चौक के करीब कपड़ा दुकान है। वह सडक़ किनारे सरकारी जमीन पर कपड़े की दुकान लगाता है। करेटी के पास अभिषेक साव, आशीष साहू और नितेश की दुकान है। करेटी की जमीन पर दुकान लगाने इन तीनों युवकों की नजर है। दो दिन पहले करेटी दुकान नहीं लगाया था। रात को करेटी दुकान की जगह देखने के लिए पहुंचा, तब वहां पहले से मौजूद आशीष, अभिषेक और नितेश ने करेटी के साथ गाली-गलौज और मारपीट किया। करेटी ने भागकर अपनी जान बचाई। उसने घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दिया। पुलिस को अवगत कराया गया। करेटी ने बताया है कि तीनों ने मिलकर उसकी दुकान को उलट दिया। जिससे लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।