खाना पकाने के शौकीनों को आएगी शेफ वाली फीलिंग, जिंदल…- भारत संपर्क

0
खाना पकाने के शौकीनों को आएगी शेफ वाली फीलिंग, जिंदल…- भारत संपर्क
खाना पकाने के शौकीनों को आएगी शेफ वाली फीलिंग, जिंदल स्टेनलेस ने लॉन्च किया ये प्रोडक्ट

Jindal Lifestyle Cookware

जिंदल स्टील भारत की सबसे अधिक स्टील प्रोडक्शन वाली कंपनी में से एक है, यह कंपनी रेल बनाने से लेकर आपके वाहन और दूसरे प्रोडक्ट जिसमें स्टील का इस्तेमाल किया जाता है, उसे बनाती है. अब जिंदल ग्रुप के जिंदल लाइफस्टाइल ने कुकवेयर सेगमेंट में कदम रखा है. कंपनी का फोकस अगले 5 साल से इस सेगमेंट में 1 हजार करोड़ के रेवेन्यू बनाने पर है. कंपनी बी2 सी बिजनेस पर काम करेगी.

इतना बड़ा है मार्केट

अभी की बात करें तो भारतीय कुकवेयर बाजार लगभग 15,000 करोड़ रुपए का है और इसमें से 3,500 करोड़ रुपए का प्रीमियम मार्केट है और इसके साल-दर-साल 10-15 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. जिंदल लाइफस्टाइल के सीईओ रंजन चौधरी ने कहा कि जिंदल लाइफस्टाइल में हम कंज्यूमर को बेहतरीन क्वालिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 7 साल की गारंटी दे रहे हैं. जिंदल स्टील की खासियत हमेशा से बेस्ट क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार करने को लेकर रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी सारा प्रोडक्ट इनहाउस मैन्यूफैक्चरिंग के जरिए तैयार करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि प्रोडक्ट में कोई कमी ना रहे है.

बदलते माइंडसेट को टार्गेट कर रही कंपनी

इस समय कंपनी प्रीमियम मार्केट को टार्गेट कर रही है. चौधरी मानते हैं कि अब धीरे-धीरे भारत के लोगों का माइंडसेट चेंज हो रहा है, वे लोग प्रीमियम क्वालिटी के प्रोडक्ट को अधिक पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में एक बड़ी अपॉर्चुनिटी हाथ लग सकती है. जब हमने यह सवाल पूछा कि कंपनी आने वाले समय में टियर-2, टियर-3 सिटीज में एंटर करेगी तो क्या वह अपने प्रोडक्ट के कीमतों में भी कोई बदलाव करेगी. इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अभी वह सिर्फ प्रीमियम सेगमेंट में काम करने पर विचार कर रही है. इसलिए अभी इसपर कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें

ऑफलाइन पैसा बना रही कंपनी

जब हमने चौधरी से पूछा कि कंपनी के रेवेन्यू में ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन कितना पर्सेंट हिस्सा रख रहा है. इस सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि अभी कंपनी का 60-70% के करीब हिस्सा ऑफलाइन मार्केट से आ रहा है. अब कंपनी ऑनलाइन पर अधिक फोकस कर रही है. क्योंकि कंपनी का मानना है कि ऑनलाइन के जरिए हम पैन इंडिया अपने बिजनेस को आसानी से रन कर सकते हैं. कंपनी का कुकवेयर ब्रांड Arttd’inox के बैनर तले लॉन्च किया गया है. इसमें रसोई से जुड़े सभी तरह के बर्तन मिलेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक की हुई टक्कर, चालक घायल, ट्रक चालक गाड़ी छोड़ हुआ फरार – भारत संपर्क न्यूज़ …| *प्रियंवदा सिंह जूदेव बनी राज्य महिला आयोग की सदस्य, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| आर्मी बेस वर्कशॉप में बड़ा हादसा, कर्मचारी पर गिरा बोफोर्स तोप का भारी भरकम… – भारत संपर्क| नए कप्तान के ऐलान से पहले ही गैरी कर्स्टन ने छोड़ा पाकिस्तान, बाबर की जगह ल… – भारत संपर्क| सारे दुर्गा उत्सव एक तरफ और बंगाली स्कूल का दुर्गा उत्सव एक…- भारत संपर्क