शहर में लगी कूलर और खस की दुकानें, गर्मी में इजाफा के साथ…- भारत संपर्क

0

शहर में लगी कूलर और खस की दुकानें, गर्मी में इजाफा के साथ बढ़ा कारोबार

कोरबा। नगर के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में नए कूलर व पुराने कूलर के पार्ट्स व खस की बिक्री बढ़ गई है। पिछले वर्ष से इनकी कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है। इन दिनों पुराने कूलर की मरम्मत का कार्य अधिकांश घरों में किया जा रहा है। कूलर में खस और उडऩ की नई पट्टी लगवाने का कार्य भी शुरू हो गया। शहर के विभिन्न् स्थानों में खस और उडऩ की पट्टी बेच रहे कारीगरों के पास लोग इसे खरीदने व कूलर की खस लगवाने पहुंच रहे हैं। इन दिनों दिन का तापमान बढ़ गया है घर के अंदर और बाहर गर्मी से सभी परेशान हैं। गर्मी से राहत पाने के लिए घरों में रखे पुराने कूलरों की मरम्मत शुरू हो गई है। तेज गर्मी का असर बाजार पर भी दिखने लगा है। लोग गर्मी से बचने के लिए कूलर, एसी का सहारा ले रहे हैं। घरों-घर कूलर की मरम्मत होने से बाजार में खस की मांग बढ़ गई है। लोग पुराने कूलर की मरम्मत व खस बदलने के लिए कारीगरों के पास पहुंचने लगे हैं। इससे बाजार में खस की मांग बढ़ गई है।नगर में जगह जगह खस और उडन की पट्टी बनाने वाले कारीगरों के पास ये सामान बिक रहे हैं। गर्मी से निजात पाने के लिए दफ्तर और घरों में कूलर का उपयोग शुरू हो गया है। ऐसे में घरों में रखे पुराने कूलरों को रिपेयरिंग कराने के लिए नागरिक इलेक्ट्रानिक दुकानों में पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां इनके पार्ट्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। व्यवसायियों ने बताया कि एक कूलर का निर्माण करने में करीब छह से सात हजार खर्चा आता है। पिछले वर्ष में कूलर के पार्ट्स और चादर बाहर से आना बंद हो गया था जिसके चलते दुकान दार अधिक कीमत में बेच रहे है गर्मी की सीजन की अभी शुरूआत हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क