कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क

0
कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क






कोटा, बिलासपुर। बिलासपुर जिले के लोकप्रिय पिकनिक स्थल कोरी डेम कोटा में शराब सेवन कर वाहन चलाने और सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कोटा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। “चेतना विरुद्ध नशा व प्रहार” अभियान के तहत लगातार सप्ताहांत पर ऐसे असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में दिनांक 03 अगस्त 2025 को कोटा थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब पीकर स्टंट करते हुए वाहन चलाने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही 2 अन्य आरोपियों से ₹2000 का जुर्माना भी वसूला गया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह कोरी डेम क्षेत्र में शराब सेवन कर वाहन से स्टंट करने वाले 16 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी।

पुलिस का कड़ा संदेश

कोटा पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में वाहन चलाना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है। ऐसे कृत्यों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार की सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

पिकनिक स्पॉट पर शांति व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध

कोरी डेम जैसे पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखने तथा परिवार और बच्चों सहित आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि लोग शांति एवं मर्यादा का पालन करते हुए इन स्थलों का आनंद लें।


Post Views: 1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये हैं भारत की 5 प्रसिद्ध बर्ड सेंचुरी, आप भी करें एक्सप्लोर| धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर F… – भारत संपर्क| Arbaaz Khan Birthday: तलाक-अफेयर और फिर शादी…FLOP रहा अरबाज खान का करियर! फिर… – भारत संपर्क| कोरी डेम कोटा में हुड़दंग करने और नशे में वाहन चलाने वालों…- भारत संपर्क| बेलपान से जल लेकर कांवरिये पहुंचे रतनपुर बूढ़ा महादेव के…- भारत संपर्क