व्यापारी संघों के साथ निगम ने की बैठक, स्वच्छता एवं अतिक्रमण…- भारत संपर्क

0
व्यापारी संघों के साथ निगम ने की बैठक, स्वच्छता एवं अतिक्रमण…- भारत संपर्क

*गंदगी नहीं फैलाएंगे,अतिक्रमण नहीं होने देंगे-व्यापारी संघ*

बिलासपुर- शहर के प्रमुख व्यापारी संघों के साथ बैठक कर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा की यह शहर हम सबका है 

इसे व्यवस्थित करने एवं विकास की जिम्मेदारी भी हम सबकी है, स्वच्छता में हमे देश में दूसरे स्थान पर हैं लेकिन हमें पहले नंबर पर आना है इसके लिए सभी का साथ चाहिए,सभी अपने अपने स्तर पर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करें तो निश्चित तौर पर हम यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा अतिक्रमण के खिलाफ भी निगम कमिश्नर ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की। 

    आज विकास भवन में गोल बाजार,सदर बाजार और तेलीपारा व्यापारी संघ की बैठक आहूत की गई थी,जिसमें व्यापारी शामिल हुए। बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने कहा की दुकान के बाहर सामान और गाड़ियों की पार्किंग से ट्रैफिक अवरूद्ध होता है गोल बाजार में यह समस्या और अधिक है,इसके लिए सिटी कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग तैयार किया गया है,जिसका उपयोग सभी को करना चाहिए, खुद की एवं दुकान के कर्मचारियों की गाड़ी पार्किंग में रखवाएं,। चर्चा उपरांत व्यापारियों ने इस पर सहमति जताया। इसके अलावा निगम कमिश्नर ने कहा की संडे हो या कोई भी दिन अपने दुकान के बाहर सड़क पर ठेला लगने ना दें,ऐसा होने पर दुकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी और दुकान को भी सील किया जाएगा। त्यौहार के सीजन में दुकानदारों द्वारा दुकान के काफी बाहर तक सड़क पर टेंट या टेबल लगा दिया जाता है,इस विषय पर व्यापारियों ने सड़क पर टेंट नहीं लगाने का आश्वासन दिया और निगम से तय सीमा तक अनुमति लेने के बाद ही टेंट या और साधन बढ़ाने को लेकर अपनी सहमति दी। इसके अलावा निगम कमिश्नर ने सभी दुकानदारों से दो डस्टबिन रखने, कचरा सड़क पर नहीं फेंकने,कचरा कलेक्शन गाड़ी को ही कचरा देने की अपील सभी व्यापारियों से की।

एकरूपता वाले बोर्ड पर करेंगे चर्चा

बैठक में निगम कमिश्नर ने व्यापारी संघों से कहा की सदर बाजार, गोल बाजार में दुकानों के बोर्ड अलग-अलग है,और सबका साइज भी अलग,किसी का बोर्ड सड़क के किनारे तक लगा है,इससे सुंदरता भी खराब हो रही है और दुर्घटना की भी संभावना है। निगम कमिश्नर ने सुझाव देते हुए कहा की सभी दुकानदार एक साइज और एक डिजाइन के बोर्ड अगर लगा लें तो अच्छा भी दिखेगा और अतिक्रमण भी नहीं होगा। इस पर संघ के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से चर्चा करने की बात कही है।


Post Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

School Assembly News: PM मोदी ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर, ऐसे ही अपडेट के साथ…| 32 दिनों में फिल्म पूरी, 21 साल पहले सलमान खान और अक्षय कुमार ने जब किया कमाल,… – भारत संपर्क| Khatu Shyam Prasad : खाटू जी के प्रसाद में खाई जाने वाली ये चीज सेहत को पहुंचाती…| एशिया कप 2025 को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, सामने आया ये अपडेट – भारत संपर्क| पर्यावरण को लेकर ICJ का ऐतिहासिक फैसला, दुनिया भर की सरकारों की बढ़ सकती है चिंता – भारत संपर्क