गजब की दो नंबरी, शौचालय निर्माण की योजना पर फेरा भ्रष्टाचार…- भारत संपर्क

0

गजब की दो नंबरी, शौचालय निर्माण की योजना पर फेरा भ्रष्टाचार का पानी, शौचालय निर्माण कार्य के आधे-अधूरे एवं उपयोगहीन होने की शिकायत


कोरबा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर शासन के द्वारा स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के आधे-अधूरे एवं उपयोगहीन है। पानी की सुविधा के बिना ग्रामीणों के कोई काम के शौचालय नहीं है। भौतिक स्थिति की जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई है। मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता बिहारी लाल सोनी ने कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से की है। शिकायत में कहा गया है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर शासन के द्वारा स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य को संबंधितों की कार्यशैली ने पंगू बना दिया है। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में आधे-अधूरे एवं उपयोगहीन (पानी की आपूर्ति के बिना) सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य को आम जनता के बीच उपहास बना दिया है। शासकीय राशि के अपव्यय का प्रतीक अनेको सार्वजनिक शौचालय बिल्डिंग के बाहरी स्वरुप में रंग पेंट करवाकर जनपद पंचायतों में जमा कर दी गई है। शानदार फोटो जबकि शौचालय की भीतरी हिस्से में शौचालय से संबंधित निर्माण कार्य पूरा ही नहीं किया गया है। वास्तविकता को छिपाने के लिए पंचायतों के द्वारा अधिकांश सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे में ताला लगा दिया गया है। जिला प्रशासन के द्वारा शासन को भेजी जा रही सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। जिले में अधिकांश सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य के आधे-अधूरे एवं उपयोगहीन भौतिक स्थिति के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी तथा तकनीकी एवं प्रशासनिक अमला पूर्णतः जवाबदार है। शौचालय निर्माण कार्य से संबंधित अमले की कार्यशैली ने शासन के द्वारा करोड़ों रुपये की राशि खर्च किये जाने के बावजूद भी इस महत्वपूर्ण शासकीय योजना की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । उन्होंने कलेक्टर और सीईओ से आग्रह किया है कि ग्रामीण क्षेत्रो में आधे-अधूरे सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए एवं आम जनता के उपयोग के लायक बनवाने के लिए आवश्यक आदेश एवं निर्देश जारी किए जाए। उन्होंने मांग की है कि जनपद एवं जिला स्तर पर संबंधितों के द्वारा शौचालय निर्माण कार्य की गलत फोटो जमा कर दी गई है। जानकारी में लिपापोती करने का अवसर दिये बिना आकस्मिक निरीक्षण करवाने एवं दोषियों पर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश देने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क