पार्षद जय वाधवानी ने की आत्मानंद स्कूल, लिंगीयाडीह में…- भारत संपर्क



बिलासपुर/लिंगीयाडीह, 15 अगस्त 2025। वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद जय वाधवानी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लिंगीयाडीह स्थित आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। तिरंगे को सलामी देने के बाद आयोजित समारोह में वाधवानी ने विद्यालय में शिक्षा-संवर्द्धन और परिसर विकास के लिए ₹2 लाख की सहायता की घोषणा की। घोषणा पर विद्यालय के प्राचार्य एम. के. मिश्र और समूचे शाला परिवार ने आभार व्यक्त किया।

समारोह को संबोधित करते हुए पार्षद वाधवानी ने कहा कि “भारत को विश्वगुरु बनाने का मार्ग शिक्षा से होकर जाता है। हमें अपने तिरंगे और गुरुओं का सम्मान करते हुए बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना होगा।” उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं। छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीत, भाषण और समूह-नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस की गौरवगाथा प्रस्तुत की। शिक्षकों और अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

विद्यालय प्रशासन के मुताबिक, वाधवानी द्वारा घोषित राशि का उपयोग पठन–पाठन संसाधन बढ़ाने, कक्षा-कक्षों के उन्नयन, पुस्तकालय/लैब सुदृढ़ीकरण तथा परिसर सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों में किया जाएगा। प्राचार्य एम. के. मिश्र ने कहा कि यह सहयोग छात्रों के सीखने के वातावरण को बेहतर बनाने में सहायक होगा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को गति देगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि और समुदाय के सदस्यों ने पार्षद की पहल का स्वागत करते हुए इसे शिक्षा-केंद्रित विकास की दिशा में सार्थक कदम बताया। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन किया गया और स्वच्छ, शिक्षित और सशक्त भारत के संकल्प के साथ समारोह संपन्न हुआ।
Post Views: 5