नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क

नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम जिम्मेदारी
कोरबा। बाँकीमोगरा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कि जिम्मेदारी मधुसूदन दास को सौंपा गया है। वही मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास का मैं बहुत बहुत आभारी एवं ऋणी हूँ।साथी ही सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज व कटघोरा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरषोंत्तम कँवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान का जिन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त समझा। पार्षद श्री दास ने कहा मै आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि बाँकीमोगरा नगर पालिका में सदन के नेता प्रतिपक्ष के अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन सम्पूर्ण समर्पण के साथ करूंगा एव जनहित के हर एक मामले में निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा। वही श्री दास ने बाँकीमोगरा के समस्त निवासियों का उनके अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।