नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम…- भारत संपर्क

0



नगर पालिका में पार्षद श्री दास को नेता प्रतिपक्ष की अहम जिम्मेदारी

कोरबा। बाँकीमोगरा नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कि जिम्मेदारी मधुसूदन दास को सौंपा गया है। वही मधुसूदन दास ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास का मैं बहुत बहुत आभारी एवं ऋणी हूँ।साथी ही सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज व कटघोरा क्षेत्र के पूर्व विधायक पुरषोंत्तम कँवर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव हरीश परसाई, प्रशांत मिश्रा, कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष मनोज चौहान का जिन्होंने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त समझा। पार्षद श्री दास ने कहा मै आप सभी को विश्वास दिलाता हूँ कि बाँकीमोगरा नगर पालिका में सदन के नेता प्रतिपक्ष के अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन सम्पूर्ण समर्पण के साथ करूंगा एव जनहित के हर एक मामले में निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से निराकरण हेतु सदैव प्रयासरत रहूंगा। वही श्री दास ने बाँकीमोगरा के समस्त निवासियों का उनके अपार स्नेह और आशीर्वाद के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Loading






Previous articleश्री राम मंदिर के निकट 108 कन्याओं को कन्या भोज कराया

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क