प्रयास आवासीय अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग…- भारत संपर्क
प्रयास आवासीय अंतर्गत कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग शेड्यूल जारी
कोरबा। प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 में कक्षा 9वीं में आयोजित प्रवेश चयन परीक्षा का वर्गवार विद्यार्थियों की द्वितीय चयन सूची व काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई है। काउंसलिंग स्थल प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़यारी रायपुर में आयोजित है। अनुसूचित जनजाति व सामान्य वर्ग के बालकों हेतु 22 अगस्त को प्रातः 10 से 01 बजे तक तथा कन्या हेतु दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक काउंसिलिंग की जाएगी। वही इसी प्रकार अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग बालक हेतु 23 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा कन्या हेतु दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है। चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर देखी जा सकती है।