बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन शुरू, गोपनीय सामग्री वितरित,…- भारत संपर्क

0

बोर्ड परीक्षा का काउंट डाउन शुरू, गोपनीय सामग्री वितरित, गोपनीय सामग्रियां कड़ी सुरक्षा के बीच थानों में जमा

 

कोरबा। सीजी बोर्ड की परीक्षा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। शनिवार से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार 22 हजार 794 परीक्षार्थियों ने हाई और हायर सेकेंडरी की परीक्षा के लिए पंजीयन आवेदन किया है। कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 13 हजार 353 व कक्षा 12वीं की परीक्षा में 9 हजार 441 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारी चल रही है। पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में लगभग 14 हजार 269 व कक्षा 12वीं की परीक्षा में 10 हजार 564 परीक्षार्थी पंजीयन कराया था। जिसकी गोपनीय सामग्री वितरित की गई है। जो कड़ी सुरक्षा के बीच थानों में जमा करा दिए गए हैं।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। परीक्षा एक मार्च से प्रारंभ हो रही है। जिले में इस बार 22 हजार 794 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए इस बार 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड की ओर से कोरबा जिले का समन्वय केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा को बनाया गया है। इसी केंद्र से केंद्राध्यक्ष को गोपनीय सामाग्री का वितरण किया गया। सुबह 10 बजे से केंद्राध्यक्ष व केंद्राध्यक्ष के प्रतिनिधि शिक्षक समन्वय केंद्र पहुंचे। समन्वय केंद्र में उपस्थित पत्रक, चेक लिस्ट बांटे गए। केंद्राध्यक्षकों ने उपस्थिति पत्रक भरकर स्टांग रूम पहुंचे। यहां से परीक्षा केंद्र में दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार गोपनीय सामाग्री का वितरण किया गया। गोपनीय सामाग्री को एक पेटी में भरा गया और ताला लगाकर सील किया गया। इस पेटी को बस में चढ़ाया गया। इसके बाद केंद्राध्यक्ष, शिक्षक और पुलिस की सुरक्षा के बीच गोपनीय सामाग्रियों को संबंधित परीक्षा केंद्र के नजदीकी थाने व चौकी में सुरक्षित रखने के लिए बस को रवाया किया गया। बताया जा रहा है कि वितरण की प्रक्रिया दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे तक लगभग पूरी हो गई थी। लेकिन संबंधित परीक्षा केंद्र के थाने व चौकी की समन्वय केंद्र से दूरी लगभग 60 से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण बस को पहुंचने में देर शाम हो गई थी।बताया जा रहा है कि कोरबा के पांच ऐसे परीक्षा केंद्र हैं, जिसका गोपनीय सामाग्री पड़ोसी जिला जांजगीर-चांपा के थाने व चौकी में रखा जाता है। दरअसल इन परीक्षा केंद्र से पड़ोसी जिले के थाना व चौकी नजदीक पड़ती है।इसमें फरसवानी, सुखरी, उमरेली सहित पांच परीक्षा केंद्र शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यातायात जागरूकता पर आज शाम 7 बजे SSP रजनेश सिंह फेसबुक पर…- भारत संपर्क| वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क