बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, तैयारी में जुटे…- भारत संपर्क

0

बोर्ड परीक्षा का काउंटडाउन शुरू, तैयारी में जुटे परीक्षार्थी, प्रश्न पत्रों व गोपनीय सामाग्री जल्द पहुंचेगी

कोरबा। कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों व गोपनीय सामाग्री जल्द पहुंचेगी। इस कारण वितरण शुरू नहीं हो सका है। शीघ्र ही गोपनीय सामाग्री समन्वय केंद्र शासकीय साडा कन्या स्कूल पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। इसका वितरण 23 फरवरी को किया जाएगा। वितरण कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निगरानी में बस के माध्यम से संबंधित परीक्षा केंद्र के पुलिस थाने में सुरक्षित रखा जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की मुख्य परीक्षा नजदीक है। इसे लेकर परीक्षार्थियों की तैयारी जोरों पर है। विद्यार्थियों के पास अब लगभग पखवाड़े भर का समय शेष रह गया है। इसलिए पूरा ध्यान पढ़ाई में दे रहें हैं। इधर शिक्षा विभाग ने भी दावा किया है कि परीक्षार्थियों की विशेष तैयारी कराई जा रही है। कमजोर बच्चों की तरफ शिक्षकों का विशेष ध्यान है। ताकि किसी भी विषय के प्रश्न व तैयारी में परेशानी होने पर संबंधित शिक्षक से संपर्क कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित होने वाली हाई और हायर सेकंडरी की परीक्षा के लिए तैयारी तेज हो गई है। समन्वय केंद्र से उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण शुरू हो गया है। दो दिनों के भीतर जिले के 85 केंद्र प्रभारियों को उत्तरपुस्तिकाओं का वितरण किया गया है, जबकि 10 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी उत्तरपुस्तिका लेने नहीं आए हैं। उन्हें भी जल्द ही उत्तपुस्तिका लेने के लिए कहा गया है।परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए सोमवार और मंगलवार को समन्वयक केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा से उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण की गई। सोमवार को कोरबा और करतला विकासखंड और मंगलवार को पाली, पोड़ी उपरोड़ा और कटघोरा क्षेत्र के 85 परीक्षा केंद्र से आए शिक्षकों को उत्तरपुस्तिकाएं प्रदान की गई।
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ
इधर सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वी एवं 12वीं की मुख्य परीक्षा गुरुवार से प्रारंभ हो रही है। परीक्षार्थियों ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। परीक्षा में लगभग पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षार्थियों में इसे लेकर खासा उत्साह है। वहीं परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने और रोल नंबर लिखने सहित अन्य व्यवस्था शुरू कर दी है।
बॉक्स
95 केंद्र बनाए गए, तैयारी में जुटा विभाग
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हाई और हायर सेकंडरी की परीक्षा क्रमश: एक व दो मार्च से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा की तैयारी में शिक्षा विभाग जुट गया है। जिले से कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में इस बार लगभग 25 हजार 833 परीक्षार्थी शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इन परीक्षार्थियों के लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल 93 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बार दो नए परीक्षा केंद्र में भी परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| वन नेशन वन इलेक्शन पर बीजेपी नेता छात्रों और बुद्धिजीवी वर्ग…- भारत संपर्क| SRH में आया एक और ‘सिक्सर किंग’, लंबे-लंबे छक्के लगाता देख चौंक गए अभिषेक श… – भारत संपर्क| पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर भाजपाइयों ने घेरा कांग्रेस…- भारत संपर्क| भारत में स्टारलिंक के आने से क्या होगा फायदा, आप तक कब पहुंचेगी सर्विस? – भारत संपर्क