ढाबा में चोरी छिपे बेची जा रही थी देसी शराब, भारी मात्रा में…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

नए साल के मौके पर होटल ढाबा में अवैध रूप से शराब बेचने की आशंका के बीच रतनपुर पुलिस ने क्षेत्र के होटल ढाबा की व्यापक जांच की। इस दौरान ढाबा संचालक से 50 पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुई । जिसकी कीमत 4500 रुपए है । आरोपी के पास से शराब बेचने से हासिल ₹4000 अलग से मिला। इस मामले में पुलिस ने मेलना डीह रतनपुर निवासी दीपक यादव को गिरफ्तार किया। रतनपुर पुलिस की टीम ने क्षेत्र के सभी होटल ,ढाबा लॉज की जांच की और यहां संभावित अवैध शराब, गांजा ,नशीली दवाई की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया । मूखबीर से मिली सूचना के बाद ग्राम कर्रा मेन रोड स्थित सोनू ढाबा में छापा मारकर ढाबा से भारी मात्रा में देसी प्लेन शराब बरामद किया गया। कुल 9 लीटर शराब जप्त कर आरोपी ढाबा संचालक दीपक यादव के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Post Views: 4