भारत बंद में देश के कारोबारी नहीं बंद करेंगे दुकानें, लिया…- भारत संपर्क

0
भारत बंद में देश के कारोबारी नहीं बंद करेंगे दुकानें, लिया…- भारत संपर्क

कल यानी 16 फरवरी को किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसमें व्यापारी वर्ग शामिल नहीं होंगे और देश भर में सभी बाज़ार रोज की तरह खुले रहेंगे और सामान्य रूप से कारोबार होगा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAT) ने इसकी जानकारी दी है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों को खुले रखेंगे, जो जनता को आवश्यक सामग्री और सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए होगी.

इस वजह से खुली रहेंगी दुकानें

उन्होंने कहा कि व्यापारी नागरिकों को आवश्यक सामग्री और सेवाओं को प्रदान करके देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. किसानों द्वारा भारत बंद का बुलावा किए जाने के बावजूद हम अपने ग्राहकों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए अपनी दुकानें खुली रखेंगे.

सतर्क रहने का आदेश

कैट ने देश भर में व्यापारियों से कहा है कि वे सतर्क रहें और भारत बंद के दौरान अपने संस्थानों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. संगठन सदस्यों से स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी अवरोध को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें

इतने करोड़ का हो सकता है नुकसान

सीआईआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 दिसंबर 2020 को जब भारत बंद का ऐलान किया गया था तब देश को 25 से 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. यह आंकड़ा 2020 का है. अभी 2024 चल रहा है. एक्सपर्ट की माने तो यह आंकड़ा 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है. सीआईआई की रिपोर्ट यह बताती है कि भारत बंद से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह देश की इकोनॉमी में उस ब्रेक की तरह काम करता है, जिसे एक बार इस्तेमाल करने के बाद जमीन पर नुकसान की ऐसी निशान छोड़ता है, जिसे चाहकर भी ठीक नहीं किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकार की चेतावनी, अकाउंट खाली कर सकता है ये फर्जी ट्रेडिंग ऐप – भारत संपर्क| ‘राजा ने मेरे मुंह पर गुटखा थूका, पेशाब भी पिलाने लगा था…’, आदिवासी युवक … – भारत संपर्क| Sarangarh News: हत्या का प्रयास और डकैती:  पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …| SSC CGL Exam 2025: एसएससी सीजीएल के 14582 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई, बस आजभर…| बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय – भारत संपर्क न्यूज़ …