MP में देश का पहला टूरिज्म विलेज, CM मोहन बोले प्राचीन नगरी चंदेरी में बसी … – भारत संपर्क

0
MP में देश का पहला टूरिज्म विलेज, CM मोहन बोले प्राचीन नगरी चंदेरी में बसी … – भारत संपर्क

सीएम मोहन यादव ने देश के पहले क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का किया लोकार्पण.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्राचीन नगरी चंदेरी के हर एक कोने और पत्थर (कण-कण) में भारत की संस्कृति विद्यमान है. चंदेरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सीएम डॉ. यादव अशोकनगर के चंदेरी में देश के पहले क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्भुत व्यक्तित्व के कारण भारत की विश्व में एक विशिष्ट पहचान बनी है. भगवान श्रीराम की जय-जयकार हुई है, लेकिन अभी भगवान श्रीकृष्ण की मटकी फूटनी बाकी है. पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर के पास श्रीमहालोक का निर्माण कर उसे विश्व प्रसिद्ध बनाया है. उनकी प्रेरणा से प्रदेश सरकार सभी देव-स्थानों को भी विकसित करेगी.
क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का विकास
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की पहल पर वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार और राज्य शासन ने 7 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से प्राणपुर-चन्देरी में क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का विकास किया है. इसका प्रमुख उद्देश्य स्थानीय बुनकरों और शिल्पकारों की कला को संरक्षित कर उत्पाद बिक्री के लिए बाजार मुहैया कराना है. क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज परियोजना में आकर्षक केंद्र विकसित कर पर्यटकों को स्थानीय शिल्प और बुनाई कलाओं से अवगत कराया जाएगा, मेलों-प्रदर्शनियों के माध्यम से भी बुनकरों को मार्केटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है. ऑनलाइन बिक्री के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. बुनकरों को कौशल विकास, मार्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें

डॉ. यादव ने कहा कि किसानों की पशुपालन के माध्यम से आय बढ़ाने, गरीब के इलाज की उच्च स्तरीय व्यवस्था और विकास के हर कार्य करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने चंदेरी में विद्यार्थियों की उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये सौगात देते हुए कहा कि नई सराय और शाढोरा में नए एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे.
42 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
सीएम डॉ. यादव ने चंदेरी, मुंगावली और अशोकनगर के 301 करोड़ रूपए से अधिक के 42 विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इनमें 228 करोड़ रूपए से अधिक के 8 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 72 करोड़ रूपए से अधिक के 34 विकास और जनहित के कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं.
बैजू बावरा की नगरी चंदेरी
नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उज्जैन से चंदेरी तक संस्कृत का गौरवशाली इतिहास रहा है. तानसेन की नगरी ग्वालियर है और बैजू बावरा की नगरी चंदेरी है. चंदेरी को मध्यप्रदेश में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्राणपुर ग्राम में शटल चौक पर क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज का भ्रमण किया. उन्होंने प्राणपुर ग्राम में परंपरागत रूप से हैंडलूम कार्य कर रहे परिवारों से चर्चा की. हैंडलूम की विशेषताओं, साड़ी, सूट, कपड़ों की जानकारी लेने के साथ परिवारों का पीढ़ियों से कला का संरक्षण करने के लिए बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास और धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि चंदेरी का इतिहास शौर्य और गौरव का इतिहास है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का चंदेरी को विकास की सौगातें देने के लिए आभार व्यक्त किया.
हैंड ब्लॉक प्रिंटेड साड़ियों का प्रदर्शन
कार्यक्रम स्थल पर भारत सरकार वर्ष मंत्रालय के बुनकर सेवा केंद्र इंदौर द्वारा प्रदेश के हैंडलूम उत्पादों पर लगाई गई प्रदर्शनी लगाई गई थी. प्रदर्शनी में प्रदेश की पारंपरिक चंदेरी साड़ी, महेश्वरी साड़ी, बुना हुआ सूती स्टॉल, सारंगपुर चादर, चकधारिया बैगा साड़ी सहित प्राकृतिक रंग से रंगे और हैंड ब्लॉक प्रिंटेड साड़ियों को प्रदर्शित किया गया. अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री विवेक श्रोत्रिय ने प्राणपुर क्रॉफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज परियोजना पर प्रकाश डाला. गुना सांसद के.पी. यादव सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और स्थानीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये निरंतर प्रयासरत है. बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराना प्राथमिकता है. शिल्प-कलाएं हमारी पारंपरिक कलाओं को जीवित रखती है. साथ ही ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था में भी योगदान देती हैं.
बुनकरों और शिल्पकारों का ग्राम प्राणपुर
प्राणपुर गांव, चंदेरी की तराई में लगभग 4 किमी दूरी पर सुरम्य स्थल है. इस गांव की विशेषता यह है कि गांव में अधिकांश परिवार (243 घरों में) बुनाई कला से जुड़ें हैं. इनके घर में चल रहे हथकरघे दो-तीन पिढीयों से आज भी उपयोग में लाये जा रहे हैं. गांव में 50 से अधिक शिल्पकार बांस, लकडी, पत्थर, गहनें तथा मिट्टी के शिल्प से जुड़े हैं. यह पर्यटकों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र है.
हेण्डलूम कैफे का निर्माण
परियोजनांतर्गत गांव के पुराने कच्चे पंहुच मार्ग की मरम्मत स्थानीय पत्थरों का उपयोग करके की गई है. गांव के अन्दर पर्यटक अपने वाहनों से जाकर एक नियत स्थान पर उतरकर गांव का भ्रमण करते है. यहां पर एक पार्किंग स्थल भी विकसित किया गया है. पर्यटकों के लिये विशेष रूप से एक कैफेटेरिया हेण्डलूम कैफे का निर्माण किया गया है. प्राणपुर में महिला, पुरुष एवं दिव्यांगजनों के लिये जन-सुविधाओं के साथ पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है.
पर्यटकों की सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिये एक बगीचा विकसित किया गया है, जिसमें एम्फीथियेटर निर्माण किया गया है. टूरिज्म विलेज में स्थानीय समुदाय के सांस्कृतिक दल समय-समय पर पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क| IPL 2025: ये इंसान है या रन मशीन! साई सुदर्शन ने फिर ठोका अर्धशतक, कर दिया … – भारत संपर्क