कपल घर ले आया ये ‘भूतिया गुड़िया’, आगे जो हुआ वो खौफनाक है | Couple Brings UK’s Most…

0
कपल घर ले आया ये ‘भूतिया गुड़िया’, आगे जो हुआ वो खौफनाक है | Couple Brings UK’s Most…
कपल घर ले आया ये 'भूतिया गुड़िया', आगे जो हुआ वो खौफनाक है

भूतिया गुड़िया एनीImage Credit source: Instagram/@theoccultfamily

यूं तो भूत-प्रेत के किस्से हर किसी को रोचक लगते हैं, पर उसे शायद ही कोई एक्सपीरियंस करना पसंद करेगा. लेकिन क्या हो जब कोई जानबूझकर किसी ‘शैतानी’ गुड़िया को अपने घर लेकर आ जाए. ब्रिटेन में एक फैमिली ने कुछ ऐसा ही किया और ‘भूतिया’ गुड़िया के घर में कदम रखते ही जो कुछ भी हुआ, वो किसी हॉरर मूवी से कम नहीं था.

34 वर्षीय जेपी केनी और 38 वर्षीय किम्मी जेफरी के परिवार ने Annie नाम की एक ऐसी गुड़िया को अपना नया सदस्य बनाया, जिसे ब्रिटेन की ‘सबसे भूतिया गुड़िया’ में से एक का तमगा हासिल है. किम्मी का दावा है कि इस गुड़िया के आने के बाद से ही उनके घर में कई अजीब घटनाएं घटीं, जिनमें अपने आप दरवाजों का बंद होना, सितारों के आकार की चीजें दिखाई देना और घर में हमेशा नकारात्मक माहौल का महसूस होना शामिल है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के चेशायर के रहने वाले इस कपल को भूत-प्रेतवाधित वस्तुओं से लगाव है. कपल का कहना है कि वे आत्माओं से संवाद कर सकते हैं और उनसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं, इसलिए उन्होंने सोचा क्यों न एनी को गोद ले लिया जाए. किम्मी ने कहा, मैं इस ‘भूतिया’ डॉल के बारे में और अधिक जानकारी जुटाना चाहता था. लेकिन उसे लाने के बाद का अनुभव वाकई खौफनाक है.

Annie Doll

शैतानी गुड़िया एनी Pic Credit: Instagram/@theoccultfamily

उन्होंने कहा, जब हम एनी को लेने गए तो मेरे दोनों बच्चों स्नो और पेबल को उससे लगाव हो गया. लेकिन गुड़िया को घर लाने के बाद परिवार ने पूरे घर में अविश्वसनीय रूप से अजीब गतिविधि का अनुभव किया, जो नॉर्मल नहीं था. इसलिए कपल ने गुड़िया को अब लिविंग रूम से हटाकर एक सीक्रेट कमरे में कैद करके रख दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…