सडक़ हादसे में कार सवार दंपती घायल, पत्नी की मौत- भारत संपर्क

0

सडक़ हादसे में कार सवार दंपती घायल, पत्नी की मौत

कोरबा। जिले के सीमांत इलाके में गुरुवार देर शाम हुए हादसे में दम्पत्ति चोटिल हुए। पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई, पति भी चोटिल है। पोड़ी उपरोड़ा के लालघाट में कार क्रमांक सीजी 04 एन एफ 7211 ने नेशनल हाइवे के घाट पर चढ़ रहे ट्रक को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में दाम्पत्ति सवार थे जो सूरजपुर से रायपुर अपने घर जा रहे थे। कार के ट्रक से टकराने के कारण कार का बाएं तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पति-पत्नी घायल हो गए। कुछ देर बाद पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद दोनों को डायल 112 की मदद से पोड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पति रोहित अग्रवाल ने बताया कि वह पत्नी के साथ किसी काम के सिलसिले में सूरजपुर गए हुए थे, वापसी में पोड़ी उपरोड़ा के समीप लाल घाट पर ओवरलोड ट्रक धीमी गति से घाट में चढ़ाई कर रहा था और पीछे से ट्रक का धुआँ की वजह से अँधेरे में कुछ समझ नहीं आया और ट्रक से भिड़ंत हो गई। घटना के बाद से ट्रक चालक फरार हैं। बांगो पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल के बयान पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए अज्ञात ट्रक की पतासाजी में जुट गई हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाकिस्तानी सेना से जंग के लिए TTP को कितना पैसा देता है तालिबान? – भारत संपर्क| TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए परिवार को जानिए – भारत संपर्क| IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क