आधी रात को फिल्मी स्टाइल में नागिन की तरह लिपटे कपल की बाइक…- भारत संपर्क

0
आधी रात को फिल्मी स्टाइल में नागिन की तरह लिपटे कपल की बाइक…- भारत संपर्क




आधी रात को फिल्मी स्टाइल में नागिन की तरह लिपटे कपल की बाइक राइडिंग का वीडियो हुआ वायरल – S Bharat News























फिल्मों की देखा देखी और रील बनाने के नाम पर कपल हदे पार कर रहे हैं । अनुशासन मर्यादा और संस्कार कहीं पीछे छूट चुके हैं। बिलासपुर में भी चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में युवक युवती के रोमांस का वीडियो सामने आया है , जिसमें युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के गले से नागिन की तरह लिपटी नजर आ रही है। यह दोनों आधी रात को सड़क पर बेधड़क घूम रहे थे। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर देखते-देखते वायरल भी हो गया। इस कपल की हरकत जहां यातायात नियम का उल्लंघन है तो वहीं इससे उन दोनों को भी जान का खतरा था । पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जहां तेजी से फर्राटे भरते यह युवक युवती शहर में अश्लीलता फैला रहे थे। बाइक कोरबा पासिंग की बताई जा रही है। कई सारी फिल्मों में इस तरह के दृश्य सामने आए हैं, जिनकी नकल करते हुए इस कपल ने नियमों का उल्लंघन किया है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| Scholarship: थाईलैंड से स्कॉलरशिप में करें पढ़ाई, ट्यूशन फीस होगी माफ… फ्री…| 43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क