हत्यारों की बैरक में बैठकर कपल्स खा सकेंगे खाना, 1000 साल पुरानी जेल दे रही है खास… – भारत संपर्क

0
हत्यारों की बैरक में बैठकर कपल्स खा सकेंगे खाना, 1000 साल पुरानी जेल दे रही है खास… – भारत संपर्क
हत्यारों की बैरक में बैठकर कपल्स खा सकेंगे खाना, 1000 साल पुरानी जेल दे रही है खास ऑफर

1000 साल पुरानी ऑक्सफोर्ड जेल (सोशल मीडिया)

प्यार का महीना फरवरी शुरू हो चुका है और साथ ही शुरू हो चुका है वैलेंटाइन वीक. इस वैलेंटाइन पर कपल्स के लिए अलग-अलग तरह की थीम्स के साथ तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी बीच ब्रिटेन की 1000 साल पुरानी ऑक्सफोर्ड जेल ने कपल्स के लिए जेल में खाना खाने का खास इंतजाम किया है. 14 फरवरी को कपल्स यहां आकर मैरी ब्लैंडी और ऐनी ग्रीन जैसी हत्या के आरोपी अपराधियों के बैरक में खाना खा सकते हैं.

वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए कप्लस अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं. कोई इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए किसी हिल स्टेशन पर जाता है तो कोई अपने प्रेमी के साथ डिनर पर. वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए ब्रिटेन की एक पुरानी जेल ने कपल्स के लिए अलग तरीके के डिनर का इंतजाम किया है. ब्रिटेन की एक हजार साल पुरानी ऑक्सफोर्ड जेल में इस वैलेंटाइन डे पर कपल्स 215 अमेरिकी डॉलर यानी 17,000 रुपये देकर अपनी डेट के साथ बैरक में खाना खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान चुनाव में जीत रहे इमरान खान, लेकिन खेल करने के लिए सेना का प्लान तैयार

हत्यारों के बैरक में भी जा सकते हैं कपल्स

1000 साल पुरानी ऑक्सफोर्ड जेल 1996 तक एक जेल के रूप में चलती रही फिर इसको बंद कर दिया गया. साल 2006 में इसको एक होटल और स्मारक के रूप में जनता के लिए खोल दिया था. 14 फरवरी को कप्लस के लिए इस जेल में एक खास मेनू पेश किया जाएगा जो जेल के आम खाने से कई गुना बहतर होगा. इतना ही नहीं, विजिटर्स के पास मैरी ब्लैंडी या ऐनी ग्रीन जैसे हत्या के आरोपी अपराधियों के बैरक में खाना खाने का भी ऑप्शन है.

ये भी पढ़ें- भारत ने म्यांमार बॉर्डर पर उठाया बड़ा कदम तो क्यों खुश हो गया बांग्लादेश?

जेल मेनू में शामिल ये खाने

इसको लेकर ऑक्सफोर्ड कैसल और जेल ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए लिखा कि इस वैलेंटाइन डे पर ऑक्सफोर्ड कैसल और जेल में शानदार तरीके से डेट करें! एक शानदार शाम के लिए हमारी ऐतिहासिक इमारत में 6 यूनीक जगहों को चुने, ऑथेंटिक जॉर्जियाई जेल की कोठरियों से लेकर डेटर्स टॉवर के खास वातावरण का आनंद लें. वेबसाइट पर बताया गया है कि कपल्स की टेबल्स को फूलों और लाइटों से डेकोरेट किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क