कोर्ट ने अनाचारी को सुनाई 7 साल की सजा- भारत संपर्क
कोर्ट ने अनाचारी को सुनाई 7 साल की सजा
कोरबा। शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म और बाद में विवाह रचाने से मना करने के दोषी युवक को स्पेशल कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि इमलीडुग्गू सीतामणी इलाके में रहने वाले सोनू विश्वकर्मा (40) का एक युवती से परिचय था। दोनों एक दूसरे से बातचीत करते थे। पिछले साल दिसंबर के पहले हफ्ते में सोनू ने युवती को काम के बहाने अपने घर बुलाया। युवती सोनू के घर पहुंची। सोनू के घर में परिवार के सदस्य नहीं थे। उसने युवती से दुष्कर्म किया। मना करने पर सोनू ने लड़की के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की ने कोर्ट को बताया कि सोनू ने शादी का झांसा देकर एक से अधिक बार संबंध बनाया लेकिन उसने विवाह करने से मना कर दिया। पुलिस ने केस दर्जकर सोनू को गिरफ्तार कर लिया। मामले की सुनवाई कोरबा के फॉस्टट्रैक कोर्ट में चल रही थी।