दुर्ग के ग्राम गोढ़ी में  लापरवाही के चलते हुई गायों की मौत- भारत संपर्क

0
दुर्ग के ग्राम गोढ़ी में  लापरवाही के चलते हुई गायों की मौत- भारत संपर्क

दिनांक 3 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे सूचना मिल की ग्राम गोढी जिला दुर्ग के गोठान मे बहुत सी गौ माता की भूख प्यास मृत्यु हो गई है तत्काल सुचना मिलते ही मै गौ सेवक प्रीतम साहू , गौ सेवक नरेश चन्द्रवंशी , गौ सेवक कुमार साहू , गौ सेवक संस्कार गोस्वामी, गौ सेवक भानु पाण्डेय और अन्य गौ सेवक गोठान पहुंचकर देखा तो गौ माता गौवंशो के अंग सभी तरफ फैला हुआ था और कुछ गौ माता गौवंशो को गोठान के बाहर फेक दिया था तब हमने सरपंच से बात किया उन्होंने कहा कि इस बात की सूचना मुझे दो दिन पहले मिला था अब मैं आकर देखा भी था मगर उस सरपंच ने जो पीड़ित गौ माता गौवंशो का उपचार इलाज नही कराया और खाने के लिये चारा पानी की व्यवस्था नही कराया जिससे सभी गौ माता गौवंशो की मौत हो गई और ना ही समय रहते हुए किसी भी डॉक्टर को इस बात की सूचना नही दी और गौवंशो का खाल हड्डी बेचने की बात कह रहे थे तब हम सभी गौ सेवक नंदिनी थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया कि इसका दोषी जो भी हो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे उसे जेल भेजे और ऐसा कृत्य दोबारा ना हो इसलिए दोषी को सजा मिलना चाहिए।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़ – भारत संपर्क न्यूज़ …| मन्नारा आउट, निया शर्मा इन! ‘Laughter Chefs 2’ से बाहर हो गईं प्रियंका चोपड़ा की… – भारत संपर्क| IPL 2025 Points Table: पंजाब और लखनऊ की जीत का क्या हुआ असर? देखिए पॉइंट्स … – भारत संपर्क| गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क