CP Radhakrishnan Education: टेबल टेनिस चैंपियन, बिजनेस में ग्रेजुएट, अब बनेंगे…

0
CP Radhakrishnan Education: टेबल टेनिस चैंपियन, बिजनेस में ग्रेजुएट, अब बनेंगे…
CP Radhakrishnan Education: टेबल टेनिस चैंपियन, बिजनेस में ग्रेजुएट, अब बनेंगे उपराष्ट्रति, जानें कितने पढ़ें लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन

महाराष्ट्र राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन.Image Credit source: CP Radhakrishnan X

एनडीए ने सीनियर बीजेपी लीडर सीपी राधाकृष्ण को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. मौजूदा समय में वह महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. इससे पहले वह झारखंड के भी गवर्नर रह चुके हैं. उनके उम्मीदवारी का ऐलान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की. 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सीपी राधाकृष्णन ने कहां तक पढ़ाई लिखाई की है.

सीपी राधाकृष्णन का पूरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. उन्होंने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. महाराष्ट्र राजभवन की वेबसाइट के अनुसार महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने से पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. वह फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के गवर्नर रहे.

CP Radhakrishnan Education Profile: कितने पढ़ें लिखे हैं सीपी राधाकृष्णन?

राधाकृष्णन के पिता का नाम सी.के पोन्नुसामी और मां का नाम के. जानकी था. उन्होंने तमिलनाडु के थूथुकुडी स्थित वी.ओ चिदंबरम कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन (BBA) की डिग्री हासिल की है. वह काॅलेज के समय में टेबल टेनिस के खिलाड़ी थे और अपने काॅलेज के चैंपियन थे. 17 वर्ष की उम्र से ही वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े.

CP Radhakrishnan Profile: दो बार रहे MP

वह 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने थे. झारखंड के राज्यपाल बनने से पहले उन्होंने 2004 से 2007 के बीच तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम किया. वह दो बार लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल की वेबसाइट के अनुसार, अपने राजनीतिक जीवन के अलावा, राधाकृष्णन टेबल टेनिस में कॉलेज चैंपियन और लंबी दूरी के धावक भी थे. उन्हें क्रिकेट और वॉलीबॉल खेलने का भी शौक है.

CP Radhakrishnan Bio: कब होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव?

चुनाव आयोग ने कहा है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा. चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेजों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी. वहीं उम्मीदवार 25 अगस्त तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें – CSIR UGC NET Result कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: घर पर इस तरह बनाएं इको-फ्रेंडली गणपती, अभी से शुरु कर लें…| यूक्रेन का दिल क्यों लेना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन? डोनबास दोनों देशों के लिए… – भारत संपर्क| *नाबालिक बालिका का अपहरण कर जबरन दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जशपुर पुलिस ने…- भारत संपर्क| एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच… टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इतने क्रिक… – भारत संपर्क| भांजे के साथ भाग रही थी महिला, एक्सिडेंट हुआ तो छोड़कर भागा… अब पति से मा… – भारत संपर्क