CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसी की टीम ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में डिफे… – भारत संपर्क

0
CPL 2024 Final: फाफ डु प्लेसी की टीम ने पहली बार जीता खिताब, फाइनल में डिफे… – भारत संपर्क

फाफ डु प्लेसी की टीम ने जीता CPL 2024 का खिताब (PHOTO: Ashley Allen – CPL T20/CPL T20 via Getty Images)
सेंट लुसिया किंग्स ने पहली बार CPL 2024 का खिताब जीत लिया है. ये सेंट लुसिया किंग्स का तीसरा फाइनल था. जबकि, फाफ डु प्लेसी भी पहली बार CPL फाइनल में सेंट लुसिया किंग्स की कप्तानी कर रहे थे.इस तरह फाफ डु प्लेसी के लिए भी ये खिताबी जीत खास है. सेंट लुसिया किंग्स ने CPL 2024 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन गयाना अमेजन वॉरियर्स को 6 विकेट से हराया. सेंट लुसिया किंग्स की जीत में अमेरिकी बल्लेबाज आरोन जोंस और अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद की बड़ी भूमिका रही.
सेंट लुसिया किंग्स ने पहली बार जीता खिताब
45 साल के कप्तान इमरान ताहिर की कप्तानी में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पिछली बार 11 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए विजेता का ताज पहना था. इस बार इमरान ताहिर की कमान में गयाना की टीम अपने खिताब को डिफेंड करने उतरी थी. लेकिन, सेंट लुसिया किंग्स ने ऐसा होने नहीं दिया और पिछले दो फाइनल में मिली नाकामी को भुलाते हुए इस बार कामयाबी की स्क्रिप्ट लिखी.
गयाना की टीम ने 20 ओवर में 138 रन बनाए
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी गयाना अमेजन वॉरियर्स ने की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए. सेंट लुसिया किंग्स की ओर से शानदार गेंदबाजी हुई, जिसने गयाना की टीम को 150 रन से पहले ही रोक दिया. नूर अहमद सेंट लुसिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. गयाना के बल्लेबाजों की हालत सेंट लुसिया के गेंदबाजों के आगे इतनी खराब रही कि 25 रन बनाने वाला बल्लेबाज टीम का टॉप स्कोरर रहा.
ये भी पढ़ें

आरोन जोंस और रोस्टन चेज की साझेदारी ने सेंट लुसिया को जिताया
सेंट लुसिया किंग्स को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए एक वक्त हालत उसकी भी खराब रही. गयाना ने भी सिर्फ 51 रन पर सेंट लुसिया के 4 विकेट गिरा दिए. लेकिन फिर उसके बाद आरोन जोंस और रोस्टन चेज के बीच 50 गेंदों में हुई नाबाद 88 रन की साझेदारी ने टीम को मैच जिता दिया. आरोन जोंस फाइनल में 31 गेंदों पर 48 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि रोस्टन चेज ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर नॉट आउट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जलसा डांडिया का विरोध कर रहे लोगों पर थी हमले की तैयारी,…- भारत संपर्क| ‘मुझे तनाव नहीं लेना…’, क्यों सुर्खियों में बना बालाघाट के सरपंच का इस्ती… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री की पहल पर गुरूदेव को मिला ट्राईसाइकिल, मुख्यमंत्री को दिया…- भारत संपर्क| Bigg Boss Marathi 5 Winner : सिर्फ पैसे, गाड़ी और गहने ही नहीं सूरज चव्हाण को… – भारत संपर्क| Online Pan card: ऑनलाइन पैन कार्ड में कर सकते हैं कोई भी बदलाव, नाम की स्पेलिंग… – भारत संपर्क