CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क

0
CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क

काइरन पोलार्ड ने CPL 2025 में पहला अर्धशतक लगाया. (Photo-Randy Brooks/CPL T20 via Getty Images)
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की टीम ने दूसरी जीत दर्ज की है. टीम के ऑलराउंडर काइरन पोलार्ड की तेज अर्धशतक और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लुसिया किंग्स पर 18 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस सीजन में नाइट राइडर्स की ये तीन मैचों में दूसरी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. इससे पहले नाइट राइडर्स ने अपने पहले मुकाबले में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स को 12 रनों से हराया था. दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
काइरन पोलार्ड ने ठोकी फिफ्टी
CPL 2025 के 10वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए. टीम की ओर से दिग्गज ऑलराउंडर काइरन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने केवल 29 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रनों की तेज पारी खेली. पोलार्ड ने इस सीजन में पहला अर्धशतक लगाया है.

उनके अलावा सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 30 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 43 रन बनाए. कप्तान निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली. सेंट लुसिया किंग की ओर से कीऑन गैस्टन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए. ओशाने थॉमस, कप्तान डेविड विसे, रॉस्टन चेज और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया किंग्स की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई सेंट लुसिया की टीम
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लुसिया किंग्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 74 रन जोड़ लिए. साइफर्ट के आउट होते ही टीम की पारी लड़खड़ा गई. साइफर्ट ने 24 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए.
जॉनसन चार्ल्स ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली. डेलानो पोटगीटर ने 21 गेंदों में 24 रन बनाए. नाइट राइडर्स की ओर से आंद्रे रसेल और उस्मान तारिक ने दो-दो विकेट हासिल किए. मोहम्मद आमेर और अकील हुसैन को एक-एक विकेट मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…