नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क

0
नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट…- भारत संपर्क




नेशनल लेवल की टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर क्रिकेट अकादमी द्वारा 70 लाख की धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला आरोपी गिरफ्तार – S Bharat News























क्रिकेट अकादमी द्वारा पैसे लेकर बच्चों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट टीम में सिलेक्शन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में फरार महिला को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेयरहाउस रोड महामाया विहार में रहने वाली राखी खन्ना के पुत्र आकाश खन्ना ने दिसंबर 2021 में बंगाली काली मंदिर ग्राउंड , तोरवा थाना के सामने प्राइम क्रिकेट अकादमी में एडमिशन लिया था ,जहां कोच सनी दुआ और डायरेक्टर उसकी पत्नी अंजुल दुआ ने बच्चों को नेशनल लेवल के क्रिकेट टीम में सिलेक्शन दिलाने का सपना दिखाकर उनसे भारी रकम रिश्वत के तौर पर ली थी। इन लोगों ने खुशबू सिंह के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। करीब डेढ़ साल पुराने मामले में सन्नी दुआ और अंजुल दुआ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं ।इस मामले में खुशबू सिंह लगातार फरार थी । तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि खुशबू सिंह को जरहाभाठा चौक के आसपास देखा गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुशबू सिंह को गिरफ्तार किया, जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है ।पहले ही उसका अकाउंट चीज किया जा चुका है ।खुशबू सिंह 27 वर्ष जरहाभाठा राजीव गांधी चौक के सामने रहती है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क