आईजी संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में बिलासपुर रेंज की अपराध…- भारत संपर्क


बिलासपुर।
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला की अध्यक्षता में 30 जुलाई को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया। बैठक में 2023 से 2025 की प्रथम छमाही तक के अपराध आंकड़ों, लंबित विवेचनाओं, महिला एवं बाल अपराधों, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाहियों सहित अन्य प्रमुख विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।
आईजी डॉ. शुक्ला ने सभी राजपत्रित अधिकारियों को गंभीर प्रकरणों की विवेचना में गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिला व बाल अपराधों में प्राथमिकता के साथ त्वरित एवं विधिसम्मत कार्यवाही की जानी चाहिए।
🔹 लंबित मामलों की नियमित साप्ताहिक समीक्षा के निर्देश
आईजी ने निर्देशित किया कि हत्या, बलात्कार, अपहरण, मर्ग और अन्य गंभीर मामलों में लंबित विवेचनाओं का हर सप्ताह गहन विश्लेषण कर शीघ्र निराकरण किया जाए। जहां अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है या मामले अनसुलझे हैं, वहां विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की जाए।
🔹 नशे के खिलाफ सख्ती, सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग
उन्होंने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने, सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही जुआ, सट्टा और अवैध शराब कारोबार पर भी अंकुश लगाने के लिए नियमित गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही।
🔹 अनुसंधान की गुणवत्ता के लिए विधिक प्रशिक्षण
बैठक में अनुसंधान की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को समय-समय पर विधिक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए, ताकि विवेचना से लेकर अभियोजन तक की प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके।
🔹 पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाए रखने के निर्देश
आईजी ने स्पष्ट किया कि बल में अनुशासन सर्वोपरि है। अनुशासनहीनता पाए जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी को और अधिक जिम्मेदार बनाते हुए उन्हें नियमित टास्क सौंपे जाने की बात कही गई।
🔹 समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित:
- एसएसपी बिलासपुर श्री रजनेश सिंह
- एसपी मुंगेली श्री भोजराम पटेल
- एसपी रायगढ़ श्री दिव्यांग पटेल
- एसपी कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी
- एसपी सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री अंजनेय वार्ष्णेय
- एसपी सक्ती सुश्री अंकित शर्मा
- एसपी जांजगीर-चांपा श्री विजय पांडेय
- एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही श्री सुरजन राम भगत
- अति. पुलिस अधीक्षक, रेंज कार्यालय श्रीमती मधुलिका सिंह
बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया कि आगामी माहों में रेंज के सभी जिलों में बेसिक पुलिसिंग, जनसुरक्षा और अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कार्ययोजना के साथ सक्रियता दिखाई जाएगी।
Post Views: 6