घर के बाहर से बाइक पार, जुर्म दर्ज- भारत संपर्क
घर के बाहर से बाइक पार, जुर्म दर्ज
कोरबा। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के गजरा बस्ती में घर के पास से नई बाइक की चोरी हो गई। बाइक तुलसीदास महंत की है। वह दो मार्च को बाइक से अपने भांजा अरूण दास के घर आया था। बाइक को बाहर खड़ी कर घर के अंदर गया। कुछ देर बाद घर से बाहर निकला। लेकिन बाइक नहीं था। घटना की सूचना पुलिस को दी। उसने बताया कि बाइक 29 जनवरी को खरीदा था। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर पतासाजी कर रही है।