युवक की डंडे से पिटाई, जुर्म दर्ज- भारत संपर्क
युवक की डंडे से पिटाई, जुर्म दर्ज
कोरबा। बालको थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मां पिता द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। परसाभाठा दुर्गा पंडाल के पास निवासरत राकेश कुर्रे उर्फ सोनू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक जून को किसी काम से भटगांव गया हुआ था। अगले दिन रात्रि 10 बजे वापस आया तो मां झुनकी बाई को खाना देने बोला, जिस पर मां ने उसे निकालकर खाने कहा। साथ ही उसे गाली देने लगी। जिसे सुनकर पिता लालाराम कुर्रे भी गाली देने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर मुक्का व डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह भागकर दुर्गा पंडाल के पास पहुंचा तो वहां भी मारपीट की गई।