Cristiano Ronaldo ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, इतने लोगों ने देखा…
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसे सेलिब्रेट किया क्रिसमसImage Credit source: X/@Cristiano
दुनिया के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इन दिनों क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए अपने परिवार के साथ फिनलैंड के लैपलैंड गए हुए हैं. इस बीच उनका एक वीडियो प्रशंसकों को काफी रोमांचित कर रहा है. रोनाल्डो ने माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में एक बर्फीले स्विमिंग पूल में डुबकी लगाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इसमें वह केवल शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं और अपने आस-पास के तापमान का जिक्र कर रहे हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वीडियो को अब तक 93.1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
वायरल हो रहे वीडियो में बर्फीली वादियों की खूबसूरत झल के बीच आप रोनाल्डो को एक बर्फीले स्विमिंग पूल के सामने सिर्फ शॉर्ट्स में खड़े देख सकते हैं. पूल में डुबकी लगाने से पहले वह कहते हैं, आप यकीन नहीं करेंगे, यहां का तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस है और मैं इस ठंडे पानी में डुबकी लगाने का अनुभव करने जा रहा हूं.
इसके बाद रोनाल्डो पूल की सीढ़ियों से धीरे-धीरे हाड़ कंपा देने वाले बर्फीले पानी में उतरते हैं. वीडियो में पीछे से किसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पूल की गहराई दो मीटर है. इसके बाद रोनाल्डो सीढ़ी पकड़े खुद को गले तक पानी में डुबो कर एक्साइटेड होकर कहते हैं- पानी थोड़ा ही ठंडा है. काफी अच्छा लग रहा है.
रोनाल्डो ने माइनस 20 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी
Its just a little cold 🥶😂
Watch my complete family trip video: pic.twitter.com/5yOUzeVvEb
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 24, 2024
बता दें कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के बीच आइस बाथ लेना एक ट्रेंड बन गया है. ऐसा कहा जाता है कि बर्फीले पानी में डुबकी लगाने वाले मोटापे, अवसाद और चिंता जैसी स्थितियों से दूर रहते हैं. पुर्तगाली स्टार के इस वीडियो को सोशल साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर 9.3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 15 हजार से ज्यादा लोगों अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
@DrSoodoo एक्स हैंडल हेल्थ एक्सपर्ट और साइंटिस्ट नवीन्द्र सूदू ने लिखा, ठंडे पानी में डुबकी लगाने के कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. यह सूजन को कम करता है, मांसपेशियों की रिकवरी करता है. इसके साथ ही मेंटल हेल्थ के लिए भी लाभकारी है. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, रोनाल्डो के फिटनेस का जवाब नहीं. यही कारण है कि रोनाल्डो इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.