नदी में नहाने उतरा शख्स, मस्ती के बीच हुई मगरमच्छ की एंट्री… खौफनाक वीडियो

0
नदी में नहाने उतरा शख्स, मस्ती के बीच हुई मगरमच्छ की एंट्री… खौफनाक वीडियो
नदी में नहाने उतरा शख्स, मस्ती के बीच हुई मगरमच्छ की एंट्री... खौफनाक वीडियो

नहाने गए शख्स के हाथ लगा मगरमच्छ

एक समय था जब लोग अपनी पानी की जरूरत के लिए नदी और झीलों पर निर्भर रहा करते थे और नहाने के लिए की ओर जाया करते थे. हालांकि अब ऐसा नहीं है लोगों अब अपने घर के बाथरूम तक ही सीमट कर रह गए हैं. हालांकि कुछ लोग है जिनके भीतर आज भी ये शौक जिंदा है और ऐसे लोगों को जब कभी मौका मिलता है वो नदी में उतरकर अपने शौक को पूरा कर लेते हैं. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सामने आया है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि नदी और झीलों में तैरना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन पानी के नीचे छिपे खतरों का अंदाजा कम ही लोगों को होता है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक शख्स नदी में मजे से नहाकर अपनी बॉडी को फैलेक्स कर रहा होता है, इसी दौरान उसके सामने कुछ ऐसा होता है कि उसे नदी को छोड़कर वापस नाव में बैठना पड़ता है. यही कारण है कि ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का नदी में उतरकर मजे से नहा रहा होता है और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले रहा होता है. चानक उसे पानी के अंदर कुछ महसूस होता है. जब उसने अपने हाथ पानी से बाहर निकाले, तो उसके सामने जो चीज आई उसे देख वो दंग रह गया क्योंकि उसके हाथ में एक मगरमच्छ का बच्चा था, जो उसे शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन मौका रहते उसने खुद को बचा लिया.

इस वीडियो को इंस्टा पर @bajoellente11 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे दो करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, ‘ अच्छा है ये मगरमच्छ छोटा है नहीं तो बंदे को मौत की सुला देता! दूसरे ने कमेंट किया – आप किस्मतवाले है कि तुम्हें जिंदगी जीने का एक और मौका दे दिया. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर सुजला योजना बनी के किसानों के लिए वरदान – भारत संपर्क न्यूज़ …| Ramadan 2025: भारत का पहला रमजान शो, फिल्मी दुनिया छोड़ चुकीं सना खान की नई… – भारत संपर्क| HPSC Assistant Professor Recruitment 2025: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की…| रमजान में रखने जा रहे हैं रोजा, इन टिप्स की मदद से पूरे दिन रहेंगे एनर्जेटिक| नदी में नहाने उतरा शख्स, मस्ती के बीच हुई मगरमच्छ की एंट्री… खौफनाक वीडियो