बदमाश 2, इनाम सिर्फ 1 रुपए… इंदौर पुलिस ने लगाया पोस्टर, लिखा- ‘ये वॉन्टे… – भारत संपर्क

0
बदमाश 2, इनाम सिर्फ 1 रुपए… इंदौर पुलिस ने लगाया पोस्टर, लिखा- ‘ये वॉन्टे… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के इंदौर में गंभीर अपराधों में फरार बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस की तरफ से बदमाशों पर हजारों रुपए का इनाम भी घोषित किया जाता है. लेकिन इस बार पुलिस ने बदमाशों के खौफ को कम करने के उद्देश्य से एक रुपए का इनाम घोषित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इंदौर के डीसीपी विनोद मीणा ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि गंभीर अपराधों शामिल बदमाशों की तलाश चल रही है. हजारों रुपयों का इनाम भी घोषित किया गया है. जिसके कारण बदमाश खुद को बड़ा बदमाश बताते हैं. उन्होंने कहा कि बदमाशों पर जितना अधिक इनाम घोषित किया जाता है वो अपना उतना ही खौफ स्थापित करते हैं और खुद को बड़ा बदमाश बताते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए और बदमाशों की खौफ को कम करने के लिए मात्र 1 रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
उन्होंने कहा कि हालांकि बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस टीमों को तैनात किया गया है. पहली बार ऐसा देखने में आया है कि किसी के ऊपर पुलिस ने एक रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने सदर बाजार के रहने वाले तबरेज और एरोड्रम के रहने वाले सौरभ पर एक रुपए का इनाम घोषित किया है. उनकी तलाश की जा रही है. वहीं इनाम के पोस्टर भी विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे जिससे उनकी सूचना देने वाले को यह ईनाम दिया जा सके.
क्यों घोषित किया गया एक रुपए का इनाम?
वहीं डीसीपी विनोद मीणा ने कहा कि जिन आरोपियों पर एक रुपए का इनाम घोषित किया गया हैं. उनके ऊपर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं. पहले भी इन बदमाशों ने थाना क्षेत्र में गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. उसके बाद जब पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया तो वो पुलिस की कार्रवाई से लगातार बचते रहे है. इसी के चलते उन पर एक रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करलिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर
हालांकि आमतौर पर पुलिस फरार आरोपियों पर हजारों-लाखों रुपए के इनाम घोषित करती है. लेकिन इंदौर पुलिस ने जिस तरह से फरार बदमाशों के लिए 1 रुपए का इनाम घोषित किया है उसके बाद इंदौर पुलिस का इनाम काफी सुर्खियों में बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और प्रदेशों की पुलिस इससे भी कम इनाम घोषित कर सकती है. इंदौर पुलिस का इनाम एक रुपए का काफी सुर्खियों में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी जमकर एक रुपए के इनाम का पोस्टर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में ज्यादा पसीना बनता है शर्मिंदगी की वजह? ये टिप्स कर लें फॉलो| राजस्थान के खिलाड़ी इस मामले में दोषी करार, संजू सैमसन को मिली बड़ी सजा, गु… – भारत संपर्क| दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, देखते ही ससुर जी ने कह डाली…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गृह विभाग की ली समीक्षा बैठक – भारत संपर्क न्यूज़ …| *सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का नहीं किया जाएगा समझौता…- भारत संपर्क