सफेद बाघिन ने दिया पीले रंग के बच्चे को जन्म, देखने के लिए लगी भीड़ Video |… – भारत संपर्क

0
सफेद बाघिन ने दिया पीले रंग के बच्चे को जन्म, देखने के लिए लगी भीड़ Video |… – भारत संपर्क

ग्वालियर में फिर जन्में तीन शावक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के चिड़ियाघर में मादा टाइगर दुर्गा ने शावकों को जन्म दिया था आज उन्हें पब्लिक के सामने लाया गया है. यहां मौजूद गांधी प्राणी उद्यान की बाघिन दुर्गा ने 28 जून को शावकों को जन्म दिया था जिन्हें पहले 40 दिन कोरंटीन में रखा गया था. इसके बाद ही इन्हें पब्लिक के सामने लाया गया है. दुर्गा ने एक सफेद और दो पीले शावकों को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि शावकों में एक नर और दो मादाएं हैं. वहीं एक दिन पहले मीरा नाम की सफेद बाघिन ने भी तीन शावकों को जू में जन्म दिया है. इन शावकों को फिलहाल कोरेंटीन में रखा जाएगा इसके बाद उन्हें भी पब्लिक के सामने लाया जाएगा. मीरा के शावकों में दो का रंग सफेद और एक का रंग पीला है.
ग्वालियर में चिड़ियाघर में शावकों को पहली बार देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. कई लोग लंबी लाइन में इन शावकों की पहली झलक पाने के लिए कतार में खड़े रहे. शहर की महापौर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज तोमर और निगम आयुक्त हर्ष सिंह भी मौके पर पहुंचे और नन्हें शावकों के दीदार किए. शावक भी लंबे वक्त इंतजार के बाद मां दुर्गा के साथ बाहर निकले तो मस्ती करते हुए दिखाई दिए.

अठखेलियां देखते ही रह गए लोग
नन्हें शावकों की अठखेलियां देखने आए लोग बस उन्हें ही देखते रह गए. नन्हें शावक आपस में अठखेलियां कर रहे थे और लोग दूर से ही उनकी अठखेलियों का आनंद ले रहे थे. चिड़ियाघर में दुर्गा के बाद हाल ही में बाघिन मीरा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया है. जू के अधिकारियों ने बताया है कि तीनों शावक पूरी तरह से सवस्थ्य हैं और उन्हें 40 दिन के लिए कोरेंटीन में रखा जाएगा. इसके बाद ही उन्हें भी आम लोगों के सामने लाया जाएगा. नए जन्मे शावकों के स्वास्थ्य पर वन विभाग और नगर निगम का अमला नजर रखेगा.
नामों के सजेशन
जिन बाघिन ने अभी शावकों को जन्म दिया है वह भी दुर्गा बाघिन की बेटी है. दुर्गा के नन्हें शावकों के नाम भी रखे जाने है जिसके लिए तख्तियां लगाई गईं हैं और उन पर लोगों ने अपने पसंदीदा नाम लिखे हैं जो कि शावकों को दिए जा सकते हैं. इस तख्ती पर महापौर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, सभापति मनोज तोमर और निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने भी अपने पसंदीदा नामों के सुझाव दिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को पहले की ही तरह…- भारत संपर्क| *Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में फिर देखे गए बाघ के पैरों के निशान, छाल के बाद लैलूंगा में नजर आया – भारत संपर्क न्यूज़ …| कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क