नवेलनी को आखिरी विदाई, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, मॉस्को में लगे ‘पुतिन हत्यारा… – भारत संपर्क

0
नवेलनी को आखिरी विदाई, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, मॉस्को में लगे ‘पुतिन हत्यारा… – भारत संपर्क
नवेलनी को आखिरी विदाई, अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, मॉस्को में लगे 'पुतिन हत्यारा है' के नारे

Alexei Navalny Buried In Moscow

पुतिन के सबसे बड़े आलोचक एलेक्सी नवेलनी की आखिरी विदाई हो गई. शुक्रवार को उन्हें मॉस्को में दफना दिया गया. नवेलनी के अंतिम संस्कार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. क्रेमलिन के प्रतिबंध के बाद भी काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. नवेलनी के अंतिम विदाई के दौरान उनके समर्थकों ने पुतिन विरोधी नारे लगाए. दरअसल, मौत के करीब 15 दिन बाद उन्हें दफनाया गया है.

बता दें कि रूस की जेल में बंद नवेलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी. नवेलनी के पार्थिव शरीर मॉस्को के मैरिनों स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस दौरान भारी संख्या पुलिस फोर्स की तैनाती थी. क्रेमलिन की चेतावनी के बावजूद भी नवेलनी के अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नवेलनी के अंतिम संस्कार में उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे.

अंतिम संस्कार में लगे पुतिन विरोधी नारे

बता दें कि नवेलनी के अंतिम संस्कार में उनके समर्थकों ने पुतिन विरोधी नारे लगाए. वहां मौजूद नवेलनी के समर्थकों के पुतिन को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि पुतिन एक हत्यारा है. हम कभी माफ नहीं करेंगे. कब्रिस्तान के पास भारी संख्या में सुरक्षकर्मी तैनात थे. इस दौरान मॉस्कों की पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया. बता दें कि नवेलनी के अंतिम संस्कार में फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका के राजदूत भी शामिल हुए. उन्होंने भी नवेलनी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें

मैं तुम्हारे बिना कैसे रहूंगी- नवेलनी की पत्नी यूलिया

नवेलनी की पत्नी यूलिया इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई थीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “मैं नहीं जानती कि तुम्हारे बिना कैसे रहूंगी, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगी कि तुम मेरे लिए खुश रहो और मुझ पर गर्व करो. मुझे नहीं पता कि मैं ऐसा कर पाऊंगी या नहीं, लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगी. मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी. बता दें कि यूलिया ने अपने पति की मौत के लिए पुतिन को जिम्मेदार ठहराया है. अपने पति की मौत के बाद यूलिया ने कहा था कि पुतिन ने मुझसे मेरी सबसे प्यारी चीज छीन ली.

16 फरवरी को हुई थी नवेलनी की मौत

बता दें कि नवेलनी की मौत के करीब एक हफ्ते बाद उनके शव को उनके परिवार वालों को सौंपा गया था. 16 फरवरी को उनकी मौत हो गई थी. पुतिन के सबसे बड़े आलोचक माने जाने वाले नवेलनी रूस की जेल में 19 साल की सजा काट रहे थे. जनवरी 2021 में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. तब से वो रूस की जेल में बंद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क