खौल रहा है कच्चा तेल, क्या लोन EMI कम करने का प्लान हो गया…- भारत संपर्क

0
खौल रहा है कच्चा तेल, क्या लोन EMI कम करने का प्लान हो गया…- भारत संपर्क
खौल रहा है कच्चा तेल, क्या लोन EMI कम करने का प्लान हो गया फेल?

कच्‍चे तेल के दाम 6 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं.

दुनिया की तमाम बड़ी इकोनॉमी आम लोगों की ईएमआई करने के लिए ब्याज दरों में कटौती की प्लानिंग कर रही है. लेकिन कच्चे तेल के दाम इस प्लानिंग में सबसे बड़ा रोड़ा बन चुके हैं. मौजूदा समय में इंटरनेशनल मार्केट में खाड़ी देशों के तेल से लेकर अमेरिकी कच्चे तेल के दाम 6 महीने के हाई पर हैं. खाड़ी देशों का तेल जहां 91 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमतें 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब हैं. कच्चे तेल कीमतों में इजाफा होने से दुनियाभर में महंगाई में इजाफा होगा. जिसकी वजह से सेंट्रल बैंकों को फिर से महंगाई को कम करने के लिए या तो ब्याज दरों में इजाफा करना होगा. या फिर हाई ब्याज दरों पर ही पॉलिसी को फ्रीज रखना होगा.

अगर बात भारत की करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन आज वित्त वर्ष की पहली आरबीआई एमपीसी की मीटिंग में लिए फैसलों का ऐलान होना है. मीटिंग में ब्याज दरों पर कोई स्टैंड लेने से पहले आरबीआई गवर्नर और बाकी मेंबर्स के दिमाग में कच्चे तेल की कीमतें जरूर होंगी. वैसे जानकारों का मानना है कि आरबीआई एमपीसी लगातार 7वीं बार ब्याज दरों को फ्री रख सकता है. आइए आपको भी बताते हैें कि आखिर कच्चे तेल की कीमतें कितनी हो गई है? साथ इसका असर आने वाले दिनों में किस तरह से देखने को मिल सकता है? क्या देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में असर देखने को मिलेगा?

6 महीनों के हाई पर कच्चा तेल

जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें 6 महीने के हाई पर पहुंच गई हैें. खाड़ी देशों का कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के पार चली गई हैं. आंकड़ों के अनुसार ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 90.96 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. मौजूदा साल में खाड़ी देशों के तेल में 18 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. अगर बात अमेरिकी कच्चे तेल की करें तो कारोबारी सत्र के दौरान 87 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई के दाम 86.75 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. मौजूदा साल में अमेरिकी तेल की कीमतें 21 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होना जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें

95 डॉलर पार जाएगा तेल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के करेंसी कमोडिटी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा आने वाले दिनों में जारी रह सकता है. जिसका प्रमुख कारण जियो पॉलिटिकल टेंशन है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं. उससे लगता है जून के महीने में खाड़ी देशों के तेल की कीमतें 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती हैं. वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल की कीमतें 90 डॉलर प्रति बैरल पार सकती हैं. उसके बाद भी कीमतें 90 से 95 डॉलर प्रति बैरल के करीब ही रहेंगी. अब कच्चे तेल की कीमतों को कम करने के दो ही तरीके हो सकते हैं, पहला फेड ब्याज दरों को लंबे समय तक स्टेबल रखे. दूसरा तरीका ओपेक प्लस अपने प्रोडक्शन कट को एक्सटेंड ना करते हुए बढ़ा दे.

इस वजह से देखने को मिला उछाल

गुरुवार को उन खबरों के बाद तेल में उछाल आया कि इजरायली राजनयिकों पर ईरानी हमले के बढ़ते खतरों के कारण दुनिया भर में इजरायली दूतावासों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ओपेक में तीसरे सबसे बड़े प्रोड्यूसर ईरान ने सोमवार को हुए हमले के लिए इज़राइल से बदला लेने की कसम खाई है, जिसमें हाई पोस्टेड ईरानी सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी. इजराइल ने सीरिया में ईरान के दूतावास पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हमास के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद से वाशिंगटन ने गुरुवार को इजरायल के प्रति अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर करते चेतावनी दी कि गाजा पर अमेरिकी पॉलिसी इस बात से निर्धारित होगी कि इजरायल फिलिस्तीनी नागरिकों और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाता है या नहीं.

ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध

यूएस ने गुरुवार को ईरान सेना की ओर से वस्तुओं की शिपिंग में अपनी भूमिका का हवाला देते हुए ओशनलिंक मैरीटाइम डीएमसीसी और उसके जहाजों के खिलाफ ईरान से संबंधित नए आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध लगाए.

ट्रेजरी विभाग ने कहा कि अमेरिका ईरान को अलग-थलग करने के लिए वित्तीय प्रतिबंधों का उपयोग कर रहा है ताकि उसके प्रॉक्सी ग्रुप्स को फाइनेंस की क्षमता बाधित हो सके और यूक्रेन में रूस के वॉर के लिए देश के समर्थन में बाधा उत्पन्न हो सके। वहीं उन्होंने यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की बात कही. जिससे कच्चे तेल की कीमतों में और इजाफा देखने को मिला.

क्या ईएमआई कम करने का प्लान हुआ फेल?

कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने से महंगाई में भी इजाफा देखने को मिलता है. जिसे कंंट्रोल करने के लिए दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में इजाफा करते हैं. जिसे साल 2022 में पूरी दुनिया ने देखा. एक बार फिर से जियो पॉलिटिकल टेंश में इजाफा हुआ है. फिर से कच्चे तेल की कीमतों बढ़ोतरी हुई है. जानकारों ने जून तक कच्चे तेल के 95 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने की उम्मीदें जता दी हैं. ऐसे में ब्याज दरों में कटौती होगी, इस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है.

अमेरिकी फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल भी पिछले हफ्ते कह चुके हैं कि अमेरिका ब्याज दरों में कटौती करने के लिए काफी संभलकर कदम उठाएगा. अभी तक महंगाई के आंकड़ें फेड के अनुरूप देखने को नहीं मिल रहे हैं. इससे पहले जून में कटौती की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा था. अब ऐसा लग रहा है कि जून में भी ब्याज दरों में कटौती नहीं होगी. दूसरी ओर अमेरिका में चुनाव होने वाले हैं. सरकार चाहेगी कि नवंबर से पहले ब्याज दरों में दो बार कटौती जरूर हो.

कैसी रह सकती है भारत में स्थिति

ब्याज दरों को लेकर भारत की स्थिति भी स्पष्ट होती दिखाई नहीं दे रही है. इस पर 5 अप्रैल यानी आज आरबीआई के गवर्नर स्पष्ट कर देंगे. जानकारों की मानें तो इस ​साइकिल में आरबीआई ब्याज दरों में कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि तीसरी तिमाही में ब्याज दरों में कटौती होगी. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के कारण ये उम्मीद भी धुमिल होती दिखाई दे रही है. भारत 87 फीसदी कच्चा तेल इंपोर्ट करता है. ऐसे में महंगा तेल आम लोगों पर पेट्रोल डीजल की कीमत के रूप कहर बनकर टूट सकता है. देश में महंगाई में इजाफा होगा. जिसे कंट्रोल करने के लिए भले ही ब्याज दरों में इजाफा ना हो, लेकिन बढ़ी हुई ब्याज दरों को स्टेबल रखा जा सकता है.

क्या महंगा होगा पेट्रोल और डीजल?

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि कच्चे तेल की कीमत में इजाफा होने से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा होगा? नाम ना बताने की शर्त पर जानकार ने कहा कि​ जब तक लोकसभा चुनाव संपन्न नहीं हो जाते तब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. 6 जून को नतीजों के बाद फ्यूल के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है. तब कच्चे तेल की कीमतें भी 95 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच सकती हैं. मार्च के महीने में पेट्रोलियम कंपनियों ने फ्यूल की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी. रिपोर्ट के अनुसार इस कटौती से सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों को सालभर के प्रॉफिट में 30 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है.

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

  1. नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 94.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.62 रुपए प्रति लीटर
  2. कोलकाता: पेट्रोल रेट: 103.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.76 रुपए प्रति लीटर
  3. मुंबई: पेट्रोल रेट: 104.21 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.15 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई: पेट्रोल रेट: 100.75 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.34 रुपए प्रति लीटर
  5. बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 99.84 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 85.83 रुपए प्रति लीटर
  6. चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 82.40 रुपए प्रति लीटर
  7. गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 95.19 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.05 रुपए प्रति लीटर
  8. लखनऊ: पेट्रोल रेट: 94.65 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.76 रुपए प्रति लीटर
  9. नोएडा: पेट्रोल रेट: 94.83 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.96 रुपए प्रति लीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क| मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क