एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों को लेकर जा रही वाहन हुई दुर्घटना…- भारत संपर्क

0

एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों को लेकर जा रही वाहन हुई दुर्घटना का शिकार, दो शिक्षिका की मौत, मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किए गए 7 शिक्षक

 

कोरबा। कटघोरा-अम्बिकापुर हाईवे पर एकलव्य विद्यालय के शिक्षकों को लेकर जा रही विंगर वेन और माजदा ट्रक के बीच टक्कर हो गयी। भीषण हादसे में शिक्षको से भरी विंगर वेन के परखच्चे उड़ गये। वहीं वेन में सवार शिक्षकों को गंभीर चोट आई थी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि अंजना शर्मा और मंजू शर्मा नामक दो शिक्षिकाओं ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 7 शिक्षकों को मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है।
घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुूख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह घटित हुआ। बताया जा रहा है कि पोड़ी-उपरोड़ा में संचालित एकलव्य विद्यालय में पदस्थ शिक्षक विंगर वेन से सुबह के वक्त रवाना हुए थे। वेन अभी तानाखार मुख्य मार्ग पर पहुंची ही थी, तभी दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार माजदा ट्रक के चालक ने विंगर को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में माजदा की टक्कर से विंगर के परखच्चे उड़ गये। जिससे उसमें सवार शिक्षक और छात्रों को गंभीर चोटे आई है। बताया गया कि ग्राम नवागांव कटघोरा से ये सभी टाटा विंगर कार पर सवार होकर पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय ड्यूटी पर जा रहे थे। ये शिक्षक-शिक्षिकाएं किराए आदि के मकान में सपरिवार रहते हैं और एक वाहन से एकलव्य विद्यालय एक साथ आना-जाना करते हैं। आज भी शिक्षकगण दीपांकर, अभय, राहुल, देवराज, अंजना, रिया, संगीता, शुभ्रा, मंजू, आदि करीब 12 लोग घर से रवाना हुए थे कि तानाखार के पास इनकी कार क्रमांक सीजी 10 एफए को अंबिकापुर की ओर से आ रही माजदा मालवाहन क्रमांक सीजी 12 बी एम 5954 के चालक ने टक्कर मार दिया जिससे विंगर सवार शिक्षकों को गंभीर चोट आई है।घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की मदद से सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 7 शिक्षकों को मेडिकल कालेज अस्पताल कोरबा रिफर किया गया है। घायलों में 2 शिक्षक की हालत गंभीर थी, जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार के चालक द्वारा आगे चल रही वाहन को ओवरटेक कर आगे बढ़ाने के लिए जैसे ही बगल से निकाल कर कार को आगे बढ़ाया गया, ठीक उसी समय सामने से आ रही माजदा से टक्कर हो गई और कार एक पलटी खाने के बाद सीधे खड़ी हो गई व कार के परखच्चे उड़ गए।हादसा होते ही भीतर सवार लोग एक दूसरे के ऊपर लदा गए और सभी में चीख पुकार मच गई व महिलाएं बेहोश हो गईं। इनमें एक शिक्षिका के साथ मासूम बेटा भी था जो बाल-बाल बच गया व मामूली चोट आई है।मौके पर चीख-पुकार मची रही। एकलव्य के प्राचार्य जीआर राजपूत भी जानकारी होते ही घटनास्थल पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…