देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क

0
देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का…- भारत संपर्क
देश के छोटे शहरों में भी तेजी से फैल रहा क्रिप्टो का कारोबार, 40 फीसदी तक की आई तेजी

क्रिप्टोकरेंसी

भारत में क्रिप्टोकरेंसी का चलन अब बड़े शहरों से निकलकर टियर-2 और टियर-3 शहरों तक फैल गया है. जयपुर, कोयंबटूर, डिब्रूगढ़ जैसे कस्बों में क्रिप्टो एक नई आर्थिक उम्मीद बनकर उभरा है. देश में होने वाले क्रिप्टो ट्रेड का करीब आधा हिस्सा अब इन छोटे शहरों से आता है, जहां हर साल 40% से अधिक की वृद्धि दर्ज की जा रही है. छोटे शहरों में पूंजी बाजारों तक सीमित पहुंच, कमजोर बैंकिंग सुविधाएं और अस्थिर आय के बीच छात्र, गृहणियां और छोटे व्यापारी क्रिप्टो को अवसर के रूप में देख रहे हैं. ज्यादातर लोग 10,000 रुपये जैसे छोटे निवेश से शुरुआत कर रहे हैं.

पटना, सूरत, इंदौर जैसे शहरों में क्रिप्टो की चर्चा चाय की दुकानों और बाजारों तक पहुंच गई है. भारत के शीर्ष दस क्रिप्टो-एक्टिव शहरों में सात अब मेट्रो नहीं, बल्कि टियर-2 शहर हैं. सस्ते स्मार्टफोन, इंटरनेट की व्यापक पहुंच और महामारी के बाद डिजिटल आदतों ने इस बदलाव को बढ़ावा दिया है.

युवा कर रहे हैं ज्यादा निवेश

युवा वर्ग क्रिप्टो को ग्लोबल वित्तीय दुनिया का हिस्सा बनने के लिए ज्यादा निवेश कर रहे हैं. नागपुर जैसे शहरों में क्रिप्टो ट्रेनिंग संस्थानों में रिकॉर्ड नामांकन हो रहे हैं. स्थानीय ऐप्स, हिंदी और अन्य भाषाओं में यूट्यूब वीडियो और दोस्तों की सलाह ने क्रिप्टो को आम लोगों के लिए सरल बनाया है, जिससे भारत दुनिया में क्रिप्टो अपनाने वाला अग्रणी देश बन गया है.

महिला निवेशकों की संख्या बढ़ी

महिलाएं भी इस क्रांति में पीछे नहीं हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसी जगहों से महिला निवेशकों की संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है, जो क्रिप्टो को आर्थिक आजादी का जरिया मानती हैं. हालांकि, जोखिम भी कम नहीं हैं. छोटे शहरों में भरोसेमंद जानकारी की कमी के कारण धोखाधड़ी बढ़ रही है. लखनऊ, सूरत, जयपुर जैसे शहरों में फर्जी ऐप्स और स्कैम के मामले सामने आए हैं.

क्या है इसमें रिस्क

नियमन की कमी इस समस्या को और गंभीर बनाती है. सरकार को वित्त मंत्रालय, रिजर्व बैंक और विशेषज्ञों की समिति बनाकर स्पष्ट नियम और सरल टैक्स व्यवस्था लागू करनी चाहिए. छोटे शहरों की यह क्रिप्टो लहर एक नई आर्थिक सोच है, लेकिन बिना नियमन के यह संकट में बदल सकती है.

क्रिप्टो के जरिए हुई धोखाधड़ी

जहां एक ओर निवेशक क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैरा कमा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उसके जरिए धोखाधड़ी के केस भी सामने आ रहे हैं. जून 2025 में लखनऊ में पुलिस ने 80 लाख के USDT ट्रांजेक्शन के जरिए चल रही एक धोखाधड़ी का खुलासा किया, जिसमें सभी आरोपी युवा थे. सूरत में जोधपुर के दो युवकों ने करोड़ों की क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग की, और वह पैसा चीन, पाकिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में भेजा गया. जयपुर, भोपाल, रतलाम और इंदौर जैसे शहरों में भी ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं.

जहां पहली बार निवेश करने वाले युवाओं को जल्दी मुनाफे का लालच देकर ठग लिया गया. एक MBA छात्र को फर्जी इन्वेस्टमेंट ग्रुप ने पहले छोटे-छोटे लाभ दिए और फिर उसकी पूरी जमा पूंजी हड़प ली. मार्च 2025 में ओडिशा के बेरहामपुर में 6.16 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो एक फर्जी ‘ZAIF’ नामक क्रिप्टो ऐप चला रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …