सीएसईबी कर्मियों को पानी के होना पड़ रहा मोहताज, बोर की केबल…- भारत संपर्क

0

सीएसईबी कर्मियों को पानी के होना पड़ रहा मोहताज, बोर की केबल चोरों ने चुराई, नया लगाने ध्यान नहीं दे रहे अफसर

कोरबा। सीएसईबी पावर प्लांट के कर्मचारी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। विगत कई महीनो से कॉलोनी के क्वार्टरों में पानी की किल्लत बनी हुई है। गर्मी में तो स्थिति और बिगड़ जाती है, कर्मचारियों को पीने से लगाकर नित्य कर्म आदि के लिए बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है, और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पैर हाथ धरे ऑफिस में बैठे हुए हैं। सीएसईबी कोरबा पूर्व की कॉलोनी एनई और एनएफ के क्वार्टरों में पानी की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है। चार नंबर पानी पंप में कई महीनो पहले वहां के बोर की केबल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसे जिम्मेदार अधिकारी आज तक नहीं लगवा पाए हैं। जिसके कारण पानी का स्टॉक कम होने के कारण पानी की सप्लाई कम हो रही है और इन क्वार्टर के कर्मचारियों में पानी की किल्लत बनी हुई है। पंप सप्लाई में तैनात कर्मचारी बजरंग ने बताया कि विगत कई महीनो से पंप की केबल चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। बार-बार अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं सुन रहे हैं। जिसके कारण हमारे द्वारा पानी की सप्लाई कम की जा रही है। प्लांट की ओर से जो पानी आता है उसी को अलग-अलग एरिया में थोड़ा-थोड़ा करके दिया जा रहा है। पानी की सप्लाई का टाइमिंग कम और कनेक्शन ज्यादा होने के कारण भी दिक्कते आ रही हैं, वही कम सप्लाई होने के कारण कई लोग मोटर लगा लिए हैं जिसके कारण अंतिम क्वार्टरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसके साथ-साथ अनेक लोगों द्वारा सीएसईबी की जमीनों में कब्जा कर घर बना लिए हैं और वह चोरी से कनेक्शन लेकर मोटर लगाकर पानी खींच लेते हैं। जिसके कारण भी अंतिम क्वार्टरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। अधिकारियों को बार-बार इसकी सूचना देने देने के बावजूद भी अधिकारी नहीं सुन रहे है। लिहाजा हमें जो सुविधा मिल रही है उसके आधार पर हम पानी की सप्लाई कर रहे हैं। हमारी तरफ से कोई त्रुटि नहीं है, पूछने पर कि अभी बरसात में यह हाल है तो गर्मी में कैसे करते होंगे तो उसने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी तो और नहीं पहुंचता है लिहाजा कई क्वार्टर में रहने वाले कर्मचारी निगम की पाइपलाइन से कनेक्शन लेकर गुजारा कर रहे हैं, अवैध कनेक्शनों के कारण भी पानी की समस्या हो रही है। बता दें कि सीएसईबी के इस चार नंबर पंप द्वारा तीन टाइम पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन पानी का स्टॉक कम होने के कारण और पानी की सप्लाई की टाइमिंग कम होने के कारण कर्मचारियों के क्वार्टरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है कई कर्मचारी तो निगम की पाइपलाइन से कनेक्शन ले रहे हैं तो कई कर्मचारी क्वार्टर छोड़ने को मजबूर है।

बॉक्स

नालियों की सफाई न होने के कारण डेंगू जैसी गंभीर बीमारी की चपेट में कर्मचारी

वही नालियों की स्थिति भी बहुत ही खराब है। लगता है वर्षों से सफाई नहीं हुई है। नालियों की सफाई न होने के कारण डेंगू जैसी अनेक गंभीर बीमारियों की चपेट में कर्मचारी आ रहे हैं। इसी तरह शौचालय भी आए दिन लोगों के जाम हो रहे हैं, जबकि सीएसईबी द्वारा इन सभी मूलभूत समस्याओं के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी केवल खानापूर्ति करते हुए नजर आ रहे हैं और मूलभूत सुविधाओं के लिए जो पैसे सीएसईबी के द्वारा दिए जा रहे हैं उसका दुरुपयोग कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| कलेक्टर ने दृष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क