सीएसईबी कर्मी लौटा, मन विचलित होने के कारण हुआ था लापता,…- भारत संपर्क

सीएसईबी कर्मी लौटा, मन विचलित होने के कारण हुआ था लापता, आत्महत्या संबंधी पत्र लिखने पर पछतावा
कोरबा। घर से डीएसपीएम ड्यूटी पर गया सीएसईबी कर्मी लापता हो गया था। वह दो दिनों तक मड़वारानी में बिताने के बाद सकुशल लौट आया है। उसने आत्महत्या संबंधी पत्र लिखे जाने पर पछतावा जताया है। दरअसल दर्री थानांतर्गत ग्राम नवागांव झाबू में इतवार दास निवास करता है। उसने सीएसईबी पुलिस चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बातचीत के दौरान बताया था कि उसके मझले पुत्र गोपाल दास को जमीन अधिग्रहण के एवज में नौकरी मिली है। वह कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने सीएसईबी कालोनी में परिवार सहित निवास करता है। उसका पुत्र शनिवार की सुबह छह बजे ड्यूटी जाने घर से निकला। इसके बाद लापता हो गया है। उसके घर पहुंचे दो युवक ने सुरक्षा अधिकारी से बात कराई थी। जिन्होंने युवक के रेलवे लाइन में खड़े होने की जानकारी दी थी। उन्होंने जगह के संबंध में कुछ भी नहीं बताया था। दूसरी ओर इतवार दास को एक युवक ने कागज का एक पन्ना थमाया था, जिसमें गोपाल दास ने सीएसईबी के दो महिला कर्मचारियों पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की इच्छा जताई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसईबी पुलिस ने पतासाजी शुरू कर दी थी। इसी बीच नाटकीय ढंग से लापता सीएसईबी कर्मी रविवार की देर शाम घर लौट आया। वह सोमवार की सुबह सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचा। पुलिस के पूछताछ करने पर गोपालदास ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान था। जिससे विचलित हो गया था। उसने मड़वारानी में दो दिन गुजारे। युवक ने पुलिस के सामने आत्महत्या संबंधी पत्र लिखे जाने को लेकर पछतावा जाहिर किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दस्तयाबी की प्रक्रिया पूरी कर ली है।