सीएसईबी के आवास को बना दिया था शराबखोरी का अड्डा, सिविल…- भारत संपर्क
सीएसईबी के आवास को बना दिया था शराबखोरी का अड्डा, सिविल विभाग की टीम ने की बेजा कब्जा हटाने की कार्रवाई
कोरबा। सीएसईबी कोरबा पूर्व के आवासों में बड़े पैमाने पर बेजाकब्जा बना हुआ है। जिस पर सिविल विभाग की बेजाकब्जा निवारण समिति द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है। कुछ मकानों में बेजाकब्जाधारियों द्वारा नशाखोरी भी की जा रही है। ऐसी ही शिकायत पर सिविल विभाग की टीम ने एक्शन लेते हुए बेजाकब्जाधारी के सामान को जब्त करने की कार्रवाई की है। साथ ही आवास में मदिरा व पानी की बोतल के साथ अन्य नशे की सामग्रियों के खाली पैकेट मिले हैं। बताया जाता है कि विभाग के आवास क्रमांक एसई 617 में किसी बाहरी व्यक्ति ने कब्जा कर लिया था। उक्त व्यक्ति द्वारा मकान में नशाखोरी की जा रही थी। आसपास के लोगों को इससे परेशानी हो रही थी। मामला सिविल विभाग के संज्ञान में आया तो मंगलवार को टीम मकान पहुंची। जहां शराब की बोतलों के साथ अन्य घरेलू सामान मिले। टीम द्वारा घरेलू सामान को जब्त किया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से आसपास रह रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है।