घर से ड्यूटी के लिए निकला सीएसईबी कर्मी लापता, पत्नी से बात…- भारत संपर्क

0



घर से ड्यूटी के लिए निकला सीएसईबी कर्मी लापता, पत्नी से बात करने के आधे घंटे बाद मोबाइल बंद, दो युवकों ने घर पहुंचकर अफसर से कराई बात

 

कोरबा। घर से डीएसपीएम ड्यूटी जाने निकला कर्मचारी रहस्यमयढंग से लापता हो गया। इस बात की भनक परिजनों को तब लगी, जब दो युवक कर्मचारी के गांव पहुंचे। उन्होंने कर्मचारी के पिता से एक अफसर की बात कराई। परिजनों के हाथ पांव उस वक्त फूल गए, जब एक अन्य युवक ने कागज का पन्ना थमाया। इस पन्ने में लापता युवक ने जिक्र किया है कि उसे दो महिला कर्मचारी प्रताडि़त करते हैं। वह काम नही कर सकता। उसे जमीन वापस दे दी जाए, इसके बाद वह आत्महत्या कर लेगा। मामले की सूचना पुलिस को देते हुए परिजनों ने पतासाजी की मांग की है। दर्री थानांतर्गत नवांगांव झाबू में इतवार दास निवास करता है। वह परिजनों के साथ सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचा था। इतवार दास ने बताया कि सीएसईबी की राखड़ डेम के लिए उसकी जमीन अधिग्रहित की गई है। इसके एवज में उसके मंझले पुत्र गोपाल दास को नौकरी दी गई है। वह कलेक्ट्रेट के सामने सीएसईबी कालोनी के विभागीय आवास में परिवार सहित रहकर डीएसपीएम में काम करता है। शनिवार की सुबह छह बजे गोपाल ड्यूटी जाने निकला था। उसने दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात की, लेकिन ढाई बजे जब कॉल किया गया तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला। जिसकी जानकारी बहू ने उसे दी। इसके थोड़ी ही देर बाद दो युवक झाबू पहुंचे। इस दौरान घर में इतवार की पत्नि ही थी। उसने चेहरे पर गमछा बांधकर पहुंचे युवकों को चाय नाश्ता के लिए कही, लेकिन वे सिर्फ पूछताछ कर लौट गए। उसने बताया कि शाम करीब सात बजे आसपास के गांव में रहने वाले दो युवक उसके घर पहुंचे। उन्होंने चौरे साहब से मोबाइल पर बात कराई। उन्होंने गोपाल के रेल लाइन में खड़े होने की जानकारी दी। उन्होंने जगह के संबंध में पूछे जाने पर किसी तरह की जानकारी नही दी। वे रात करीब 12 बजे कोरबा पहुंचे जहां से खोजबीन करने के बाद दर्री थाना पहुंच गए। जहां से जानकारी मिलने पर सीएसईबी चौकी आए हैं। उसने बताया कि एक युवक ने उन्हें कागज का पन्ना दिया है, जिसमें लिखा है गोपाल ने लिखा है कि उसे दो मैडम उसे बेवजह परेशान करते हैं। जिससे वह तंग आ चुका है। यदि वह आत्महत्या करता है, तो उसकी सारी जवाबदारी उनकी होगी। उसने जमीन वापस करने का जिक्र भी किया है। बहरहाल परिजनों ने लापता युवक की पतासाजी की मांग की है।

Loading






Previous articleसरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने की कवायद, जानबूझकर निजी अस्पताल रेफर करने पर होगी कार्रवाई
Next articleनगर पंचायत पाली के विकास को लेकर बनी रणनीति, बहु प्रतीक्षित जल आवर्धन योजना की शुरुआत को लेकर शासन पर बनाया जाएगा दबाव

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में हर तरफ छाया ‘साई’ का नाम, बैटिंग-बॉलिंग सब में दिखा रहे कमाल – भारत संपर्क| गर्मी में ‘आग का गोला’ बन सकता है Laptop, नुकसान से बचाएंगी ये टिप्स! – भारत संपर्क| ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क| सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| तेलीपारा स्थित फोम गोदाम में लगी आग — भारत संपर्क